140 छात्र छात्राओं को संकुल प्रभारी गहमर संजय सिंह द्वारा स्वेटर वितरित

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 01, 2018
349

सेवराई। प्राथमिक विद्यालय गहमर गंगबरार के नामांकित 70 व प्राथमिक विद्यालय पचौरी के 140 छात्र छात्राओं को संकुल प्रभारी गहमर संजय सिंह द्वारा स्वेटर वितरित किया गया।

शासन की मंशा अनुसार प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को ठंड में भी नियमित रूप से उपस्थित हो पठन पाठन करने के लिए प्राथमिक विद्यालय गहमर गंगबरार, व प्राथमिक विद्यालय पचौरी के नामांकित कुल 210 बच्चों में स्वेटर वितरित किया। संकुल प्रभारी गहमर संजय सिंह के द्वारा प्राथमिक विद्यालय वितरित किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी प्रधनाध्यापक दिलीप पटेल, प्रेमचंद, अजयकुमार श्रीवास्तव, जयवीर, अलोक रंजन, धर्मराज यादव, बेबी देवी आदि उपस्थित रहे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?