To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : धिरेनद्र बहादुर सिंह
बस्ती : शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में जिला महिला अस्पताल सभागार में हो रही मंडल स्तरीय ईएमटी ट्रेनिंग के दौरान 108 एवं 102 में उपस्थित बस्ती, संत कबीर नगर,सिद्धार्थ नगर एवं महाराजगंज जिले के एंबुलेंस में कार्यरत महिला ईएमटी एवं महिला हेल्प डेस्क ईएमटी द्वारा धूमधाम से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को उत्साह पूर्वक मनाया। इस अवसर पर रीजनल मैनेजर अनिमेष सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने बस्ती जिले में कार्यरत 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवा में उपस्थित सभी महिला ईएमटी को बहुत-बहुत बधाई दी और उनके कार्य की सराहना की। इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा ने बताया "एंबुलेंस में कार्यरत महिलाओं के योगदान बहुत सराहनीय है। एंबुलेंस सेवा में कार्यरत महिलाओं ने अपनी मेहनत और समर्पण से न केवल मरीजों की जान बचाई है, बल्कि संकट के समय में मानवता की सेवा की है।" इस दिन को मनाने से न केवल महिलाओं के कार्य की सराहना हुई, बल्कि उनके प्रति सम्मान और प्रेरणा का माहौल भी बना।मौके पर 108 एंबुलेंस जिला के कार्यक्रम प्रबंधक राजन विश्वकर्मा,जिला प्रभारी आशीष, राधेश्याम,ट्रेनर आलोक त्रिपाठी वं गुणवत्ता निरीक्षक अमित यादव मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers