To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
(आरोपी पीर मोहम्मद उर्फ बाबू )
मुंबई: मामला मुंबई के खार पुलिस स्टेशन का है जहां पे मास्टर माइंड पीर मोहम्मद शेख उर्फ बाबू को धारा ३५१ (३), ३१८(४),३१६(२),३(५),१११ के तहत खार पुलिस ने गिरफ्तार किया है २ दिन की पुलिस रिमांड मिलने के बाद २१ फेब्रुबरी २०२५ को बांद्रा कोर्ट ने जेल भेजे दिया दरसल मामला खार डंडा का बताया जरहा है पीर मोहम्मद शेख उर्फ बाबू नामक आरोपी जिसपे कई पुलिस स्टेशन में कई मुकदमे दर्ज है। कई मामले में वांटेड है ऐसे आरोपी को खार पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे हवालात भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पीर मोहम्मद शेख उर्फ बाबू एक फर्जी डेवलेपर बता के लोगो को करोड़ों का चुना लगाता था ऐसे ही खार डंडा में सैयद अबी अहमद वर्ष ५३ साल के व्यक्ति को बिल्डिंग बनाने के नाम पे करोड़ों रुपए ठग लिया गया और अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की गई जब इस नाकाम इरादे में कामयाबी हासिल नहीं हुए तो अपनी बहन करीमा शाह उर्फ लेडी डॉन जिसपे कई पुलिस स्टेशन में गंभीर मामले दर्ज हैं उसके साथ मिलके सैयद अबी अहमद को डराया धमकाया गया और करीमा शाह उर्फ लेडी डॉन ने अवैध बंदूक दिखा कर जबरन प्रॉपर्टी कब्जा करने की कोशिश की धक्का मुक्की कर उनके साथियों द्वारा सैयद अबी अहमद को जमीन पे पटक दिया गया जिसके कारण ४ महीने हॉस्पिटल में भर्ती कर पाव का ऑपरेश किया गया था जिसमें पीर मोहम्मद शेख उर्फ बाबू के कई साथी मौजूद थे सूत्रों के अनुसार उन सभी पे जल्द मुकदमा दर्ज किया जाएगा करीमा शाह उर्फ लेडी डॉन फिलहाल फरार है जिसको पुलिस की टीम ढूंढ रही है पुलिस के मुताबिक जल्द पुलिस के गिरफ्त होगी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में जितने लोगों के नाम आर ही है उन सभी पे जल्द मुकदमा दर्ज किया जा सकता है ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers