ट्रेंच विधि से गन्ने कीकरें बुवाई -मिल प्रबंधन

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 16, 2025
392

By : धीरेंद्र बहादुर सिंह

अगेती प्रजाति प्रजाति से अधिक उत्पादन  कृषक जल्द करें गन्ना की बुवाई ,,इकाई प्रमुख 

बस्ती /रूधौली : बजाय चिनी मिल रुधौली के इकाई प्रमुख विवेक तिवारी ने आज एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कृषक अगेती प्रजाति से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए जल्द से जल्द कर ले 14201,,0 118 13235 के गन्ना की बुवाई अगर कर लेते हैं तो उन्हें अधिक उत्पादन प्राप्त होता है तथा सिंचाई पर अधिक खर्च नहीं पड़ता है इसलिए आप लोग फरवरी माह से लेकर 15 मार्च तक इन प्रजातियों की बुवाई कर सकते हैं अगर आप गेहूं और सरसों काटने के बाद गन्ने की बुवाई करते हैं तो आप अधिक उत्पादन देने वाली गन्ना प्रजाति 15023 980 14 13235 की बुवाई करें कृषक को अधिक लाभ हो इसके लिए चीनी मिल निरंतर कृषकों के हितों में तमाम लाभकारी योजनाएं जारी की है किसान इसके प्रति जागरूक हो इसके लिए गांव-गांव में कृषक गोष्ठी और चीनी मिल के द्वारा प्रचार वाहन गांव-गांव भेजा जा रहा है आप लोग ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई करें जिससे पैदावार अधिक प्राप्त हो इस विधि से गन्ना बुवाई करने पर गन्ना  गिरता नहीं है जंगली जानवरों से फसल का नुकसान काम होता है सिंचाई और लेबर चार्ज काम आता है गन्ना बीज कम लगता है हम आप लोगों से कहना चाहेंगे कि आप लोग अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करें सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने कृषकों से कहा कि आप लोग गन्ने की बुवाई के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार की मनसा के अनुरूप सांफसली  की खेती करें जिससे आपकी आए दोगुना हो कृषक इस समय गन्ने के साथ साफसली के रूप में प्याज धनिया टमाटर बैगन करेला खीर तरबूज की बुवाई कर सकते हैं यदि आप ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई करते हैं गन्ने के साथ प्याज की खेती अगर आप कर रहे हैं तो प्याज से निकलने वाली गध से गन्नामें रोग नहीं लगता है  कृषक जिस भी प्रजाति की मांग करेगा हम उसे तत्काल गन्ना बीज उपलब्ध करा देंगे चीनी मिल के द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ लें और अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना बुवाई करें जिससे आप आर्थिक रूप से मजबूत हो चीनी मिल का भुगतान निरंतर आपके खाते में भेजा जा रहा है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?