भदौरा ब्लाक में पेयजल की किल्लत,पानी की बोतल खरीद कर पीने को विवश

By: Vivek kumar singh
Feb 11, 2025
253

सेवराई/गाजीपुर  : भदौरा ब्लाक आ रहे हैं तो पानी की बोतल साथ जरूर लाएं। भदौरा ब्लाक में हजार रुपए मूल से लगा वाटर कूलर विगत कई महीनो से खराब हो गया है जिसके कारण यहां आने वाले फरियादी हो एवं क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व कर्मचारियों को पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।

गौरतलाप हॉकी मदर ब्लॉक मुख्यालय होने के साथ ही इस संबंध करीब 46 ग्राम पंचायत में विकास का खाका तैयार किया जाता है। जहां बालपुर शहर विभाग एवं ब्लॉक मिशन प्रबंधन कार्यालय होने से सैकड़ो महिलाएं प्रतिदिन यहां आती हैं। लाखों रुपए की लागत से बना सामुदायिक शौचालय भी जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ है। जैसे यहां आने वाले लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोगों ने बताया कि कई बार संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को समस्या से अवगत करने के बावजूद स्थिति बनी हुई है। वही सामुदायिक शौचालय के निर्माण के बाद से ही आज तक उसका ताला नहीं खुला है जिससे वह लोगों के लिए उपयोगी साबित नहीं हो रहा है।

फरियादियों ने कहा कि वाटर कूलर विगत कई महीनो से खराब पड़ा हुआ है जिससे हमें बंद पानी की बोतल खरीद कर पीने को विवश होना पड़ रहा है। हजारों रुपए खर्च होने के बावजूद वाटर कूलर का लाभ नहीं मिल रहा है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी श्री कृष्णा सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है जल्द ही मरम्मत कार्य कराकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जाएगा।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?