पुलिस उपमहा निरीक्षक बस्ती ने थाना समाधान दिवसका किया औचक निरीक्षण

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 09, 2025
294

By : धिरेंन्द्र सिंह  (उ० प्र० )

बस्ती : जिले केअंतर्गतथाना रुधौली में थाना समाधान दिवसमें अचानक पहुंच गए पुलिस उप महानिरीक्षकबस्ती दिनेश कुमार पी के पहुंचते ही महकमें में हड़कम्प मच गया ।

मौके पर वहां उपस्थित फरियादियों सेपूछताछ कियाऔर उनकी समस्याओं कोगंभीरता से समझते हुए .उनकी समस्याओं को हल करने के लिएआवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मौके टीमें  गठित करने और फरियादियों की समस्याओं का अतिशीघ्र निस्तारण कराया जाने के निर्देश दिए बताते चलें किश्री दिनेश कुमार पी ने इसके पहले हुए रुधौली थाना समाधान दिवसआए हुए फरियादियों सेअपने मोबाइल से संवादकियाऔर उनकी समस्याओं को जानातथा उन्हें समय सेनिस्तारण कराए जाने  कीजानकारी लियाऔर उन्हें आश्वासन दिया ।उनकी समस्याओं का समाधान हो जाएगा ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?