बारा गांव की आफ़िया जमाल ख़ां का 38वां नेशनल गेम्स में सेलेक्शन

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 06, 2025
272

बारा की बेटी राष्ट्रीय स्तर पर बिखेरेगी अपनी खेल प्रतिभा का जलवा

बारा के तनवीर जमाल ख़ां की बिटिया हैं आफ़िया जमाल

By : तौसीफ गोया 

सेवराई/ग़ाज़ीपुर : ज़िले की सेवराईं तहसील इलाक़े में स्थित गांव बारा की खिलाड़ी आफ़िया जमाल ख़ां ने बारा के साथ अपने उर्वर जनपद ग़ाज़ीपुर जनपद का नाम रौशन किया है. पिताश्री तनवीर जमाल ख़ां की बेटी आफ़िया जमाल 38वीं नेशनल गेम्स के लिए चयनित हुई हैं. 38वां राष्ट्रीय खेल, खेल रजत जयंती वर्ष के दौरान उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित किए जा रहे हैं. ये खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड के 8 जनपदों के 11 शहरों में आयोजित किए जा रहे हैं. नेशनल गेम्स 2025 यानी भारत का ओलिम्पिक स्टाइल वाला यह खेल समारोह 28 जनवरी से शुरू होगा और 14 फरवरी को समाप्त होगा. उत्तराखंड में 10000 से अधिक एथलीटों, अधिकारियों और खेल प्रशिक्षकों के हिस्सा लेने की सम्भावना है. गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के देहरादून में 38वां राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन किया था. उन्होंने इस दौरान राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं और इस बात पर ज़ोर देते हुए कहा कि यह उत्तराखंड के गठन का 25वां वर्ष है. देश भर के युवा इस युवा राज्य में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे. मालूम हो कि उत्तराखंड पहली बार इतने बड़े पैमाने पर राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है.

बारा गांव की आशावान बेटी आफ़िया जमाल ख़ां को खेल की प्रेरणा उनके नाना सद्र-ए-आलम ख़ां से मिली है, जो केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल उर्फ़ सीआरपीएफ में सेवारत् रहते हुए राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉलर रहे हैं. आफ़िया जमाल निरन्तर चार सालों से स्टेट चैम्पियनशिप में बेस्ट प्लेयर का ख़िताब हासिल कर रही हैं. राष्ट्रीय स्तर पर आफ़िया का प्रदर्शन शानदार है, जहां पिछले दो वर्षों से वो निरन्तर रजत और कांस्य पदक जीत चुकी हैं.

उत्तराखंड में आयोजित इस राष्ट्रीय खेल समारोह में 36 राज्य और एक केंद्रशासित प्रदेश भाग लेंगे. ग़ौरतलब है कि 17 दिनों में 35 खेल विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इनमें 33 खेलों के लिए पदक दिए जाएंगे, जबकि दो प्रदर्शनी खेल होंगे. योग और मल्लखम्भ को पहली बार राष्ट्रीय खेल में शामिल किया गया है.

इस वर्ष राष्ट्रीय खेल की थीम 'हरित खेल' है. आयोजन स्थल के पास स्पोर्ट्स फॉरेस्ट नामक विशेष पार्क विकसित किया जाएगा, जहां एथलीटों और मेहमानों द्वारा 10000 से अधिक पौधे लगाए जाएंगे. एथलीटों के लिए पदक और प्रमाण-पत्र पर्यावरण के अनुकूल और बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों से बनाए जाएंगे.


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?