To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई/गाजीपुर : तहसील क्षेत्र के दलपतपुर और भतौरा गांव को जोड़ने वाली सड़क पर कार्यदाई संस्था के द्वारा कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने सड़क के निर्माण कार्य पर मानको की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। लोगों ने कहा कि एक तरफ से सड़क बन रही है दूसरी तरफ से उखड़ते जा रही है। उन्होंने संबंधित जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मानक के अनुरूप सड़क निर्माण करने की मांग की है।
कर्मनाशा तटवर्ती गांव दलपतपुर को भतौरा से जोड़ने वाली सड़क पर कार्यदाई संस्था के द्वारा सीसी निर्माण कार्य (ढलाई करने) के लिए सड़क के दोनों किनारो पर पटरी चौड़ाई करने का कार्य किया जा रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क की पटरी जोड़ने के लिए झवा इट का प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही मानकों को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है। सड़क निर्माण में मानक की अनीमियता की शिकायत पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा अज्ञानता जताई गई। सड़क निर्माण के बारे में पूछे जाने पर संबंधित ग्राम प्रधान जय नरायन चौहान ने बताया कि सड़क का निर्माण कर कि मद से किया जा रहा है मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। प्रधान बनने से लेकर अब तक मेरे द्वारा केवल मनरेगा के ही कार्य कराया गया शेष हुए अन्य मद के कार्यों के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं दी जाती। सचिव जोखन कुशवाहा ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है सड़क का निर्माण कर क्षेत्र पंचायत निधि, ग्राम पंचायत निधि अथवा किसी अन्य निधि से हो रहा है इसकी कोई जानकारी नहीं है। सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। लोगों में दबी जुबान यह चर्चा है कि सड़क का निर्माण कार्य विधायक निधि से कराया जा रहा है। इसलिए इस मामले में बोलने से लोग बच रहे हैं।इस संबंध में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी भदौरा त्रिवेणी राम ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर सड़क निर्माण कार्य में अनियमित की जा रही है तो मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers