चौराहे पर दिन में चलते रहे हाईमास्ट लाइट

By: Vivek kumar singh
Jan 13, 2025
286

सेवराई/गाजीपुर : तहसील मुख्यालय में प्रशासनिक लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। विधायक निधि से लगाया गया चौराहे पर हाईमास्ट लाइट दिन में भी जल रहा है। जिससे न केवल बिजली की बर्बादी हो रही है। बल्की बिजली विभाग को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों इस मामले में गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि एक तरफ जहां सरकार बचाने के लिए जागरुकता अभियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं। रविवार को पूरे दिन जल रहे इस हाईमास्ट लाइट को देख कर लोगों में बातें करते नजर आए की कर्मचारीयों को दिन में लाइट जलते दिखाई नहीं दे रहा है।

विद्युत वितरण खंड चतुर्थ के भदौरा केंद्र के अवर अभियंता शशिकांत पटेल ने बताया कि क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट के संचालन के लिए विशेष कर्मचारी की नियुक्ति की गई है। इसके संचालन के लिए आटोमेटिक व्यवस्था भी मौजूद है। उन्होंने इस लापरवाही की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?