माइनर पर हो रहे कार्य को किसानों ने रूकवाया ,लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 11, 2025
268

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के चित्रकोनी जाने वाली मुख्य नहर से कुर्रा जाने वाली माइनर में कार्यदाई संस्था के द्वारा कराए जा रहे गेट लगाने के कार्य को किसानों ने उस वक्त रुकवा दिया जब नहर में चलती हुई पानी के बीच संबंधित कर्मचारियों के द्वारा जोड़ाई का कार्य किया जा रहा था। साथ ही मौके पर मौजूद किसानों ने आरोप लगाया कि जोड़ाई के लिए दोयम दर्जे के इट का प्रयोग किया जा रहा है।

किसानों ने आरोप लगाया कि नहर के चलते हुए पानी के बीच जोड़ाई का कार्य किए जाने से सारे सीमेंट और बालू बह जाएगा। जिससे कुछ ही दिनों में यह गेट भी उखड़ जाएगा भ्रष्टाचार की इस अनियमिता के कारण किसानों का फसल जल मग्न हो सकता है। बताया कि कार्यदाई संस्था के द्वारा तो गेट लगाने के नाम पर हजारों रुपए उतार लिए जाएंगे लेकिन बाद में किसानों का इसका खामीयाजा भुगतना पड़ेगा। काम रुकवाने के मामले में मौके पर कार्य करा रहा एक व्यक्ति आग बबूला हो गया। उसने किसानों को देख लेने की धमकी भी दी। इस संबंध में किसानों ने सेवराई एसडीएम से शिकायत करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है।इस बाबत एसडीएम सेवराई संजय यादव ने बताया कि शिकायत मिली है संबंधित विभागिय अधिकारियों से बात कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?