To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सघन पल्स पोलियो अभियान संबंधी जिला टास्क फोर्स संबंधी बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न
सभी संबंधित अधिकारी अंतर्विभागीय समन्वय बना कर इस अभियान को सफल बनाएं:मुख्य विकास अधिकारी
चंदौली। पल्स पोलियो अभियान 08 दिसंबर 2024 के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक के दौरान इस अभियान को सफल बनाने हेतु सभी संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक है कि स्वास्थ्य विभाग एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर इस अभियान को सफल बनाए।उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने हेतु जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न धर्मगुरुओं से सहयोग लेने पर बल दिया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि नगर पालिका परिषद् / नगर पंचायत क्षेत्र में पार्षदों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों से बूथों का उद्घाटन करवाया जाए। साथ ही मंदिर / मस्जिद में लगे अनाउंसमेंट सिस्टम के माध्यम से 5 वर्ष कम आयु के बच्चों को बूथ पर दवा पिलाने के सन्दर्भ में निरंतर सन्देश प्रसारित कराना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के माध्यम से मदरसों से प्रातः रैली निकाली जाए एवं बुलावा टोली के माध्यम से 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बूथ पर बुलवाकर पोलियो खुराक पिलवाई जाए।साथ ही
आपूर्ति विभाग बच्चों को पोलियो दवा पिलवाने से इनकार करने वाले परिवारों को स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों के सहयोग से दवा पिलवाना सुनिश्चित करेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय ने बताया कि पल्स पोलियो बूथ दिवस 08 दिसंबर 2024 के दिन प्राथमिक/ उच्च प्राथनिक विद्यालय प्रातः 8:00 से साय 4:00 बजे तक खुले रखे जाएंगे।इस दौरान रैली निकाली जाएगी एवं बुलावा टोली के माध्यम से 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बूथ पर बुलवाकर पोलियो खुराक पिलवाई जाएगी।
समेकित बाल विकास सेवा विभाग (आई सी डी एस) के आंगनवाड़ी केंद्र अतर्गत पंजीकृत 3-5 वर्ष के समस्त बच्चों को आगनवाड़ी सहायिका के माध्यम से बूथ पर दवा पिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।साथ ही तीन वर्ष से कम आयु के बच्चों को बूथ पर दवा पिलवाने हेतु उनकी माताओं को प्रेरित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी एमओआईसी को प्रतिदिन इस अभियान की समीक्षा करने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि जिसके द्वारा भी इस अभियान में लापरवाही की जाएगी उसके विरुद्ध कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी महोदय को पत्र प्रेषित किया जाएगा।उन्होंने सभी डाक्टर/स्वास्थ्यकर्मियों से इस अभियान को पूर्णतः सफल बनाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी,बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं ब्लाकों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers