मंडी सचिव के द्वारा बिचौलियों की मिली भगत से फर्जी तरीके से कागजों में धान की खरीद की गई

By: Vivek kumar singh
Nov 16, 2024
259

सेवराई/गाजीपुर : तहसील क्षेत्र के दिलदारनगर मंडी सचिव के द्वारा शासन प्रशासन के निर्देश और रोक के बावजूद बिचौलियों से धान खरीदने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि मंडी सचिव के द्वारा किसानों से धान खरीद के लिए कागजों में करीब 900 कुंतल दर्शाया गया है, जबकि मौके पर महज 60 बोरी धान ही मौजूद है। इससे साफ जाहिर है कि मंडी सचिव के द्वारा बिचौलियों से धान की खरीद कागजों में ही की गई है। किसान नेता भानु प्रताप सिंह को कागजो में ही धान की खरीद की शिकायत मिली तो वह तत्काल रूप से दिलदारनगर स्थित मंडी समिति पहुंचे जहां गोदाम में केवल 60 बोरी ही धान मौजूद था, जबकि कागजों में मंडी सचिव के द्वारा करीब 900 कुंटल धान की खरीद दर्शाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया की मंडी सचिव के द्वारा बिचौलियों की मिली भगत से फर्जी तरीके से कागजों में धान की खरीद की गई है। बताया कि शासन प्रशासन एक तरफ जहां बिचौलियों पर कार्रवाई की बात कर रहा है तो वही संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा लाभांश के चक्कर में बिचौलियों के द्वारा जमकर खरीदारी शुरू कर दी गई। बताया कि अभी धान की कटाई शुरू हुई है क्षेत्र से किसानों के द्वारा अभी 900 कुंटल धान बेचा ही नहीं गया है। उन्होने इसकी शिकायत डिप्टी आरएमओ एवं एसडीएम सहित अन्य उच्च अधिकारियों से करते हुए संबंधित मंडी सचिव पर कार्रवाई करने का मांग किया है।इस संबंध में एसडीएम सेवराई संजय यादव ने बताया कि शिकायत के सापेक्ष जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?