दहेज रहित आदर्श विवाह का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 15, 2024
77

सेवराई/गाजीपुर  : स्थानीय तहसील के सेवराई गढ़ी ग्राम रामलीला समिति सेवराई द्वारा 6 दिसंबर को दो जोड़ी दहेज रहित आदर्श विवाह का आयोजन किया जा रहा है । जिसके तैयारियों को लेकर समिति के सदस्यों की बैठक रामलीला मैदान में आयोजित कर विवाह समारोह को सकुशल संपन्न कराने पर विचार किया गया ।

स्थानीय तहसील के अतिप्राचीनतम सेवराई गढ़ी ग्राम रामलीला समिति सेवराई अपनी घोषणा के अनुपालन में अगहन सदी शुक्ल पक्ष पंचमी 6 दिसंबर को श्रीराम-सीता विवाह के मौके पर "धनुष यज्ञ" रामलीला मंचन के साथ दो जोड़ी आदर्श विवाह का आयोजन कर रही है। जिसमें गांव के ही दो बेटियों का विवाह बिना दहेज का आदर्श विवाह पूरे वैदिक विधि विधान से रामलीला समिति द्वारा किया जायेगा । इस विवाह में शामिल होने के लिए निमंत्रण कार्ड भी पूरे गांव व क्षेत्र के गणमान्य लोगों को देकर आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया । इस बात की जानकारी समिति के सचिव सुमन्त सिंह सकरवार ने देते हुए सभी ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों को इस आदर्श विवाह में शामिल होकर इस शुभ घड़ी का गवाह बनने के लिए अपील किया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?