भारत का सबसे छोटा जादूगर अभी तक किया 7वर्ल्ड रिकॉर्ड

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 26, 2018
625

मुंबई: भारत का सबसे छोटा जादूगर । स्वरांग प्रितम रणदिवे यह सिर्फ 7 साल का बालक है ये विरार के जॉन 23 थर्ड , हाइस्कूल में दुसरी कक्षा में पढ़ रहा है। उसका साढेतीन साल की उम्र से ही जादुई   सफर शुरू हुआ। स्वरांग के पिता ही उसके जादू के गुरु है । स्वरांग का पहला कार्यक्रम श्री साई बाबा संस्थान शिर्डी में संपन्न हुआ। भारत का सबसे छोटा जादूगर के नाम से कई नॅशनल वर्ल्ड रेकॉर्ड में उसकी नोंद हुई है । आज तक जादूगर स्वरांग के सौ से भी ज्यादा कार्यक्रम हो चुके है , और  उसे 40 अवॉर्ड  बॉलीवुड के कई  मान्यवर अतिथियों से प्राप्त हुए है , जैसे की जितेंद्र कपूर (बॉलीवुड सुपर स्टार) , अली खान (अभिनेता) , सुनील पाल ( कॉमेडियन) एहसान कुरेशी (कॉमेडियन) , दार्षिक देढिया (कॉमेडियन), बप्पी लेहरी (बॉलीवुड सिंगर) , जाहिद चिश्ती (अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज के ट्रस्टी ) , अरुण बक्शी ( अभिनेता) , अमन वर्मा (अभिनेता) , इसप्रकार और 7 वर्ल्ड रेकॉर्ड ब्रेक किए है । जैसे की 1) भारत बुक ऑफ रेकॉर्ड, 2) आंध्र बुक ऑफ रेकॉर्ड , 3) जीनियस बुक ऑफ रेकॉर्ड , 4) वंडर बुक ऑफ रेकॉर्ड , 5) गोल्डन स्टार वर्ल्ड रेकॉर्ड , 6) भारत वर्ल्ड रेकॉर्ड , 7) वर्ल्ड रेकॉर्ड इंडिया , और भारत बाल  विभूषण आंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड ।

ख्यातनाम जादूगर जूनियर पी.सी.सरकार जी ने स्वरांग को " एटम बोम ऑफ मैजिक " की  उपमा से नवाजा । वह बोले जब मैं सात साल का था तबसे मैन मैजिक सीखना शुरू किया मगर यह बालक तो साढेतीन साल की उम्र में ही अपनी जादू की कला को रंगमंच पर बेखूबी से प्रस्तुत कर रहा है।                                               

ब्राइट आउट डोर मीडिया , फार्च्यून लाइफ लाइन , फिल्म्स टुडे मासिक , राइट मिरर यूट्यूब चैनल , मल्टीप्लेक्स चैंनल , बॉलीवुड अड्डा , बॉलीवुड की बाते , बॉलीवुड फॉक्स , कॉल बॉलीवुड , बी.एन. बी न्यूज़ , महानगर मेल न्यूज़ , 24 तेहैलका न्यूज़ , मल्टीफ्रेम चैनल हैदराबाद , साक्षी न्यूज़ पेपर हैदराबाद , विशेष दृष्टि न्यूज़ पेपर नई दिल्ली , लोकमत हिंदुस्तान टाइम्स आगरा , वार्तादीप न्यूज़ पेपर नवी मुंबई , दबंग दुनिया , सामना गुजरात , और उसी तरह कई विरार वसई के लोकल न्यूज़ पेपर में भी स्वरांग का लेख छपा हुआ है , जादूगरों का  मायावी दुनिया ऑनलाइन मंथली मासिक में भी स्वरांग का लेख हर महीने छपता है , जीवन गौरव मंथली मासिक के ऑगस्ट 2018 के अंक में स्वरांग की छबि मुख पृष्ठ पर छपी है और अंदर उसकी जादुई जीवन का लेख भी छपा है। मिड डे चैंनल ने स्वरांग का शो रील बनाया है , इस तरह स्वरांग की जादू पूरे लोगोंतक पहुचाने में इन सबका  बहोत ही  बडा हात है ।                 

स्वरांग का विशेष जादुई सफर इसप्रकार         प्रेम चोपड़ा जी (बॉलीवुड के विलन) को फ़िल्म इंडस्ट्री में साठ वर्ष पूर्ण होने पर एक कार्यक्रम किया गया जिसका नाम था "प्रेम नाम है मेरा" इस कार्यक्रम में स्वरांग को अपनी कला सादर करने का अवसर मिला उसी दरम्यान प्रेमजी ने स्वरांग को स्टेज पर बुलाकर उसकी बहोत प्रशंसा की और कहा कि ये उम्र में आप मेरे प्रोग्राम में जादू दिखा रहे हो मै इस उम्र में क्या करता था मुझे भी पता नही ये तो आपके ऊपर भगवान की कृपा है जो आप इतनी छोटी उम्र में ही प्रोफेशनल प्रोग्राम करते हो। हर साल की तरह " इंडिवुड फ़िल्म कार्निवल 2017 " जो कि रामोजी फ़िल्म सिटी हैदराबाद में सम्पन्न होता है उसमे पूरे भारत से सातसौ कलाकारों के अर्ज आये थे उनमें से दोसौ को अपनी कला प्रदर्शन करने का मौका दिया गया और दोसौ मेसे सिर्फ दो इनाम निकले गए उसमे स्वरांग को दूसरा इनाम मिला । यह इनाम मिलने पर भारत के रेसलर " द ग्रेट खली " जी के सामने स्वरांग को अपनी जादुई कला का प्रदर्शन करने का मौका मिला स्वरांग के कार्यक्रम को देखकर खली जी ने उसे गोद मे उठा लिए और उसकी बहोत प्रशंसा की । मुंबई शॉपिंग महोत्सव 2018 जो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी ने आयोजीत किया था उस में वरली सी फेस , माइंड स्पेस मलाड , और पवई में स्वरांग का कार्यक्रम देखकर मुंबई के लोगो ने बहोत आनंद लिया । मई 2016 में ठाणे के काशीनाथ घाणेकर नाट्यगृह में जो नेशनल लेवल मैजिक कन्वेंशन हुआ उसमे स्वरांग ने प्रथम इनाम मिलाया । वैसेही नवंबर 2016 में हैदराबाद में अंतरराष्ट्रीय छू मंतर मैजिक कन्वेंशन हुआ उसमे भी स्वरांग को प्रथम इनाम मिला तभी उपस्थित गृह मंत्री नरसिंह रेड्डी जी ने उसकी बहोत तारीफ की और उसे भरपूर आशिर्वाद दिया । 24 फरवरी 2018 आगरा में  जो " ताज मैजिक फ़ेस्टिवल " हुआ उसमे भी स्वरांग को प्रथम इनाम मिला । तभी ताज मैजिक सोसायटी ने  गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड का आयोजन किया था उसमें स्वरांग सबसे छोटा जादूगर केहेलाया और उसका वर्ल्ड रेकॉर्ड में भी नाम दर्ज हुआ।                 स्वरांग को महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार 2017  श्री बप्पी लेहरी (बॉलीवुड गायक और संगीतकार) जी के हातोंसे दिया गया । आर. के.एक्सलेंस राष्ट्रीय पुरस्कार 2017 बॉलीवुड सुपरस्टार जितेंद्र कपूर और जाहिद चिश्ती (अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज के ट्रस्टी )  उनके हस्ते दिया गया। बॉलीवुड इंडियन स्टार अचिवमेंट अवॉर्ड 2017 अरुण बक्शी (एक्टर) , इस तरह के कई पुरस्कारों से उसे नवाजा गया है । हैदराबाद में हुए आंतरराष्ट्रीय कँरम प्रतियोगिता में स्वरांग ने अपनी जादु की कला दिखाकर सभी खिलाड़ियों का मनोरंजन किया। राजकोट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आदित्य फाउंडेशन के संस्थापक रिझवान शेख जी ने मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किया था वहाँ भी स्वरांग ने अपनी जादु की कला दिखाकर दर्शको की वाहवा मिलाई । जादुगर स्वरांग  ने विरार के याझू पार्क में अपनी जादु की कला दिखाकर पूरे दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया पूरे याझू पार्क के दर्शकोकी भीड़ स्वरांग का कार्यक्रम देखकर आनंद ले रही थी। याझू पार्क के सभी संचालक वर्ग और कर्मचारियों ने स्वरांग को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। ठाणे के हॉटेल बाईक में भी स्वरांग का कार्यक्रम बहुत ही रंगतदार हुआ । आए हुए सभी अतिथियों ने उसे बहोत आशिर्वाद दिए । 2018 अहमदाबाद में जो 4th जिनियस इंडियन अचीव्हरस् अवॉर्ड हुआ उसमे स्वरांग का विषेश कार्यक्रम रखा गया और उसे पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । उसी वक्त वर्ल्ड इंडिया रेकॉर्ड में भी उसका नाम दर्ज किया गया। कई अखबारों ने उनके वार्षिक कार्यक्रम में  स्वरांग को पुरस्कार देकर उसके आगे के भविष्य को उज्ज्वल करने में बहोत साहयत की है । जैसेकी ,मुंबई संध्या , सौराष्ट्र भारत , दार्शनिक मुंबई , मुंबई ग्लोबल , महानगर मेल , वैसेही मीट-डे जैसे चैंनल ने स्वरांग की एक शोरील बनाई है।। स्वरांग ने अभितक मुम्बई , नवी मुम्बई , ठाणे , शिर्डी ,  हैदराबाद , दिल्ली , आग्रा , उज्जैन , गुजरात , राजकोट ,अहमदाबाद , पुणे , और कई जगह में अपने जादु का जलवा बिखेर चुका है , और सभी दर्शको को  अचंभित किया है । इसी तरह वह जादुके साथ साथ अपनी  पढ़ाई में भी  बहुत होशियार है क्योकि उसकी शिक्षिका "  स्वीनल पास्कोल लोपीस " जादुगर स्वरांग के पढ़ाई पर बहोत बारकाई से ध्यान देकर उसे पढ़ाती है । अपनी जादु की कला को बढ़ाकर विश्वभर में कार्यक्रम करने और अपने भारत का नाम रौशन करने के लिए इस नन्हे बाल जादुगर स्वरांग को अपने आशिर्वाद दीजिये।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?