कीर्ति कुंज ऑटोमोबाइल में न्यू डिजायर की लॉन्चिंग

By: Mohd Haroon
Nov 13, 2024
220

जौनपुर : कीर्ति कुंज ऑटोमोबाइल मे आज  दि0 13/ 11/2024 को न्यू डिजायर की लॉन्चिंग जौनपुर उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर जाफरी व कंपनी के चीफ मैनेजिंग डैलेक्टर नन्हे लाल वर्मा व डारेक्टर श्री प्रियम वर्मा, श्री सनी वर्मा जी के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ ।

इस अवसर पर डाक्टर जाफरी जी ने कहा की न्यू डिजायर बहुत ही लग्जरी और शानदार है ।इस अवसर पर कंपनी के सी0ई0ओ0 श्री प्रियम वर्मा जी ने बताया कि न्यू डिजायर मार्डन व स्लिक डिजाइन, सनरूफ ,6 एयर बैग ,360 विव कैमरा और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ ढेर सारे न्यू फिचर के साथ आ रही है । जिससे गाड़ियों के सेल और अधिक बढ़ेगी ।

इस अवसर पर कंपनी के जीएम सेल्स श्री अफजल अहमद सिद्दीकी ने बताया कि यह कॉम्पैक्ट सेडान सिगमेंट की पहली ऐसी कार है , जिसमे इतने सारे फीचर है । 360 विव कैमरा, LED क्रिस्टल विजन हेड लैंप, सार्क फिन एंटीना ,रियर स्पव्यलार, 9’’ स्मार्ट प्रो+ आर्कमाइज्ड सिस्टम, नेक्स्ट जनरेशन सुजुकी कनेक्ट , वायरलेस चार्जर,  रियर फास्ट चार्जिंग USB A & C टाइप और नेक्स्ट जेनरेशन Z-सीरीज इंजन, इस कार का माइलेज 24. 79 KMPL पेट्रोल  , 33.73 CNG  में और इसकी  प्रारंभिक मॉडल की कीमत 6लॉख 97हजार से स्टार्ट है।

इस अवसर पर कंपनी के जी00एम0 एकाउंट आर. के. श्रीवास्तव ,जी0एम0 सर्विस  पियूष यादव, सेल्स मैनेजर अनूप श्रीवास्तव, व यादवेंद्र सिंह ,क्वॉलिटी मैनेजर अश्विनी सिंह सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर दीपक पाण्डेय , मीसम अब्बास , मनोज सिंह , उमाकांत यादव , के साथ सभी स्टाफ मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?