मोदी-शाह की जाति धर्म के नाम पर राजनीतिक शक्ति बढ़ाने की कोशिश महाराष्ट्र में नहीं चलेगी: नाना पटोले

By: Naval kishor
Nov 09, 2024
43

मोदी के भाषण में 50 बार कांग्रेस का नाम जपते हुए कहा कि कांग्रेस खत्म हो गई है, यह कांग्रेस नहीं बल्कि कूबड़ के दम पर मोदी सरकार है।

नरेंद्र मोदी की ओबीसी के प्रति संवेदना, भतीजे-बुआ का प्यार, ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण पर बीजेपी ने खर्च किया 

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सिर्फ इसलिए जाति और धर्म के नाम पर वोट मांग रहे हैं क्योंकि उन्हें हार का अहसास हो रहा है. मानवतावादी भाजपा की संस्कृति जाति और धर्म पर आधारित है। भारतीय जनता पार्टी ने जातीय संघर्ष भड़काने का पाप किया है और नरेंद्र मोदी को इसके लिए कांग्रेस को दोष नहीं देना चाहिए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि जाति धर्म के नाम पर छत्रपति शिवाजी महाराज की पवित्र भूमि पर राजनीतिक गड़बड़ी पैदा करने की मोदी-शाह की कोशिश को महाराष्ट्र की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। 

बीजेपी के बारे में बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि जब राहुल गांधी लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं, तो उनका मजाक उड़ाना संविधान का अपमान है. डॉ। भारतीय जनता पार्टी ने लगातार बाबा साहब अंबेडकर और संविधान का अपमान किया है। लोकतंत्र और संविधान बचाने वाले लोगों को नक्सली कहने का पाप भाजपा ने किया है। कांग्रेस पर जातियों और ओबीसी के बीच टकराव पैदा करने और ओबीसी को आरक्षण नहीं देने के नरेंद्र मोदी के आरोप पर नाना पटोले ने कहा कि देश की जनता जानती है कि आरक्षण देने वाले मंडल कमीशन का भारतीय जनता पार्टी ने ही पुरजोर विरोध किया था. ओबीसी. ओबीसी का राजनीतिक आरक्षण बीजेपी ने किया। महाराष्ट्र में आरक्षण के नाम पर भाजपा ने मराठा, ओबीसी, धनगर, आदिवासी, हल्बा समाज पर लगान थोपने का पाप किया है। भाजपा ने सरकारी कंपनियों को बेचकर नौकरी में आरक्षण खत्म करने का पाप किया है। मोदी सरकार ने बिना यूपीएससी परीक्षा दिए आरएसएस के युवाओं को सीधे संयुक्त सचिव पद पर नियुक्त कर एससी, एसटी, ओबीसी समुदाय के बच्चों को आरक्षण के लाभ से वंचित करने का पाप किया है। दो दिन पहले यवतमाल के वणी में एक बीजेपी पदाधिकारी ने कुनबी समुदाय को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था. इस वक्त बीजेपी के कई नेता मौजूद थे लेकिन किसी ने उन्हें नहीं रोका. ओबीसी समुदाय के प्रति नरेंद्र मोदी की करुणा सिर्फ \'भतीजे बुआ का प्यार\' है। 

बीजेपी \'बटेंगे तो काटेंगे\' जैसे नारे लगाकर महाराष्ट्र में धार्मिक उथल-पुथल मचाने की कोशिश कर रही है. दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति बीजेपी की भूमिका को देखते हुए क्या बीजेपी इस समुदाय को देश का नागरिक नहीं मानती? ऐसा सवाल उठ रहा है. नरेंद्र मोदी का यह आरोप कि कांग्रेस पार्टी अब राष्ट्रीय नहीं रह गई है। बल्कि हर राज्य में दूसरी पार्टियों का सहारा ले रही है, बेहद बचकाना और हास्यास्पद है। नरेंद्र मोदी की सरकार चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के सहारे खड़ी है। क्या देश के प्रधानमंत्री को यह नहीं पता कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी टूट गयी और अपने कूबड़ पर सरकार बना ली? कांग्रेस खत्म हो गई है, ये कहते हुए नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में 50-60 बार कांग्रेस नाम का जाप किया. नाना पटोले ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी का भाषण हमेशा की तरह झूठ बोलकर गुमराह करने का प्रयास था लेकिन महाराष्ट्र की जनता इन भूलों में नहीं फंसेगी  


Naval kishor

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?