एकदिवसीय ग्राम महोत्सव के कार्यक्रम में होगा "प्रतियोगी परीक्षा" तथा "कबड्डी खेल" का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 09, 2024
388

सेवराई/गाजीपुर : आप सभी महानुभावों को सहर्ष सूचित किया जा रहा है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोक कल्याण सामाजिक समिति सायर/रायसेनपुर के सौजन्य और आप सभी सम्मानित गांव वासियों के सहयोग से* अपने गांव का पांचवा ग्राम महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन 

दिनांक:- 10/11/2024

दिन:- रविवार को

स्थान :-भगमानी देवी जूनियर हाईस्कूल सायर  (परिवर्तित) है। इस आयोजन में तीन वर्गों की एक दिवसीय प्रतियोगिता परीक्षा होगी

प्रथम वर्ग :-(कक्षा 6-8)

द्वितीय वर्ग :-(कक्षा 9-10)

तृतीय वर्ग :-कम्पटीशन वर्ग (कक्षा 11 से ऊपर)

उपरोक्त परीक्षा मे किसी भी गांव/स्कूल/ विद्यालय के बच्चे प्रतिभाग कर सकते है।

प्रतियोगिता परीक्षा फीस ₹30/- 

परीक्षा संपन्न होने के बाद उसी दिन आयोजन स्थल प्राथमिक स्कूल के प्रांगण में ही विद्यालय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा पुरस्कार वितरण एवम् समापन्न समारोह उसी दिन शाम को 3 बजे से होगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?