सड़क हादसे मे 3 युवको की मौत,मृतको की हुई पहचान,पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेजा

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 02, 2024
207

 By : Rizwan Ansari 

गाजीपुर :  दर्दनाक सड़क हादसे मे 3 युवको की मौत हो गयी।अज्ञात वाहन से कुचल कर बाईक सवार 3 युवको की मौत हुई है।हादसा गाजीपुर बलिया हाईवे पर हुआ है।घटना नोनहरा थाना क्षेत्र के शहबाज कुली इलाके की है। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोबाईल फोन के जरिये मृतको की पहचान की गयी है।मृतक इंद्रमणि,सरोज यादव और शैलेश नोनहरा क्षेत्र के रहने वाले थे।फिलहाल पुलिस शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेज आगे की कार्यवाही मे जुटी हुई है।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?