भारत सोने की चिड़िया था और आज भी है सिर्फ नफरत की जगह मोहब्बत की जरूरत : इंजीनियर तौफीक असलम खान

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 27, 2024
432

 

गाजीपुर : मोहम्मदाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम मुर्की खुर्द में शम्स मॉडल स्कूल के प्रांगण में आयोजित विचार गोष्ठी ^मौजूदा सामाजिक प्रवेश में हमारी जिम्मेदारियां ^पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत देश जैसा स्वर्गीय देश पूरे विश्व में नहीं है! हमें सिर्फ ईमानदारी के साथ प्रेम और मोहब्बत के साथ, एक साथ मिलकर भारत की जीडीपी बढ़ाने में कार्य करने की जरूरत है। उपरोक्त  बातें तौफीक असलम खान डायरेक्टर  एवं रिफा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने उपस्थित छाभारत सोने की चिड़िया था और आज भी है सिर्फ नफरत की जगह मोहब्बत की जरूरत

इंजीनियर तौफीक असलम खान  एवं लोगों को संबोधन करते हुए कहा उन्होंने यह भी कहा कि भारत में जो फल और जड़ी बूटियां  मौजूद हैं । विश्व में कहीं मौजूद नहीं है। सिर्फ हमें पहचान और अमल करने की जरूरत है । उन्होंने यह भी कहा कि पूरी दुनिया को एक परमात्मा ने बनाया है । हम किसी भी नाम से याद करें उसमें सिर्फ प्रेम होना चाहिए । एक दूसरे का आदर होना चाहिए । भेदभाव नहीं होनी चाहिए । भारत सोने की चिड़िया था आऔर आज भी है ।कुछ लोग इसको बर्बाद करना चाहते हैं । हमें होशियार रहने की जरूरत है ।       


संयोजक  गाजीपुर बलिया मऊ सैयद अहमद गाजी ने कहा कि हमें नफरत की बातौॅ से होशियार होने की जरूरत है ।भारत के शांतिपूर्ण वातावरण को खराब होने से  बचाने की जरूरत है । हर व्यक्ति को आगे आकर देश के विकास के लिए कार्य करने की जरूरत है । 

 इस अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक राम जी शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन यादव मैं अपने विचार को रखा ।

  इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में कामयाब रोली कुशवाहा,प्रियांशु यादव , सदफ परवीन, अर्चना खरवार ,शुभम खरवार, अनु कुमारी,रुचि यादव ,संजना प्रजापति, प्रीति यादव को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर प्रधान मुर्की  खुर्द समीउल्लाह खान,प्रधान प्रतिनिधि मुर्की बुजुर्ग अयूब खान,मोहम्मद अली खान,  रविंदर यादव ,महिमा प्रजापति ,विनोद यादव , संध्या खरवार,ललिता यादव,संजू पासवान,रिंकू यादव,बबली श्रीवास्तव , आयशा सिद्दीकी, निखत परवीन ,अदनान रजा मुख्य रूप से उपस्थित थे । इंचार्ज प्रिंसिपल सारा जावेद अभिनंदन पत्र देकर अतिथि को सम्मानित किया संचालक नाजिम  रजा ने किया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?