To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई/गाजीपुर : किसान नेता भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में चल रहे विशाल धरना प्रदर्शन के दूसरे दिन भी किसानों का धरना अनवरत जारी रहा। किसानों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी को पत्रक सौपकर एवं मांगे पूरी न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी भी दी गई।
किसान नेता भानु प्रताप सिंह के द्वारा उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर जमानिया और सेवराई तहसील क्षेत्र में क्रॉप कटिंग कराते हुए उपज के अनुसार धान खरीदारी की मांग की गई थी। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा उनके मांगों को नजरअंदाज किए जाने से लेकर किसानों में आक्रोश है। किसानों ने बताया कि जमानिया विधानसभा क्षेत्र को धान का कटोरा कहा जाता है इसके अंतर्गत सेवराई और जमानिया तहसील आते हैं। जिनमें किसानों के द्वारा बड़े पैमाने पर धान की खेती की जाती है। जिससे किसान प्रति बीघा 20 कुंतल की उपज करते हैं। जबकि जिला प्रशासन के तरफ से धान खरीदारी को लेकर जारी किए गए निर्देश में 10 कुंतल प्रति बिघा के हिसाब से ही खरीदारी करने का मानक तय किया गया है। जिससे किसानों में आक्रोश है। किसान अजय राय ने बताया कि छोटे से छोटे सामानों के उत्पादन करने वाला कंपनी भी अपने लागत मूल्य के अनुसार सामानों की एमआरपी तय करती है। लेकिन हम किसानों के खून पसीने की कमाई का मूल्य तो सरकार ही तय कर रही है। ऊपर से सरकार के द्वारा विचलियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपज के अनुसार खरीदारी नहीं किए जाने को लेकर भी किसान त्रस्त हैं। किसान अगर अपने एक बीघा की फसल में 10 कुंटल का अनाज शासन को बेचेगा तो 10 कुंटल का अनाज किसको बेचेगा। इसकी फिकर सरकार को नहीं है एक तरफ सरकार बिचौलियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है तो दूसरी तरफ बिचौलियों को ही धान बेचने पर हमें बिवश भी कर रही है। एसडीएम के द्वारा लगातार दूसरे दिन भी समझाने बुझाने की बावजूद किसान अपनी मांगों से नहीं हटे और धरना प्रदर्शन जारी रहा।इस मौके पर चन्दन सिंह, नन्हे सिंह, अजय राय, टीपू सिंह, गुड्डू सिंह, अकबर खान, नंदन सिंह, के डी सिंह, डॉ वशिष्ट नरायन सिंह, अवधेश सिंह आदि किसान मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers