प्रति बीघा 20 कुंतल खरीदारी की मानक तय करने की मांग

By: Vivek kumar singh
Oct 04, 2024
126

सेवराई/गाजीपुर  : धान का कटोरा कहे जाने वाले इस क्षेत्र से धान की पैदावार व उसकी बिक्री को लेकर किसानों में चिंता बढ़ गई है। आज किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने दर्जनों किसानों के साथ उप जिलाधिकारी को पत्र सौंपते हुए जमानिया विधानसभा क्षेत्र में धान की क्रॉप कटिंग करते हुए प्रति बीघा 20 कुंतल खरीदारी की मानक तय करने की मांग की। बताया कि जिलाधिकारी महोदय के द्वारा जनपद के अन्य क्षेत्रों में धान की क्रॉप कटिंग कराई जाती है जिससे प्रति बीघा 10 कुंतल की ही खरीदारी तय हो पाती है। जबकि हमारे क्षेत्र में धान की फसल बेहतर पैदावार के साथ होती है जिसे प्रति बीघा की करीब 18 से 20 कुंतल की धान उपज होता है।

किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने मांग किया कि सेवराई तहसील क्षेत्र में धान की क्रॉप कटिंग कराई जाए एवं किसानों से प्रति बीघा करीब 20 कुंतल की औसत खरीदारी की जाए। इसके साथ ही उन्होंने तहसील क्षेत्र में धान क्रय केंद्र की संख्या बढ़ाने की भी मांग की। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा चित्रकोनी में गत वर्ष पीसीएफ एजेंसी द्वारा धान क्रय केंद्र का संचालन किया गया था परन्तु इस वर्ष उक्त केंद्र का अनुमोदन नहीं हुआ है। जिसके कारण ग्राम सभा चित्रकोनी, सरैला, कुर्रा, मिर्चा देवैथा के हजारो किसान इस वर्ष अपने धान को शासन के न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत नहीं बेच पायेगे व फसल को औने पौने दाम पर बिचौलियों को बेचने पर मजबूर होना पड़ेगा।

बताया कि ग्राम सभा देवल में एकमात्र क्रय केंद्र का अनुमोदन हुआ है क्षेत्र में धान की आवक देरी से प्रारम्भ होती है। केंद्र का क्रय लक्ष्य कम होने के कारण अधिक धान पैदावार वाले ग्राम अमौरा, लहना, बरेजी के किसान अपना धानक्रय अवधि में नहीं बेच पाते है व भयंकर आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है।

अतः श्रीमान से विनम्र निवेदन है किसान हित में गत वर्ष की भाती ग्रामसभा चित्रकोनी में नवीन व ग्राम सभा देवल में द्वितीय क्रय केंद्र खोलने का कष्ट करे ताकि स्थानीय किसानो को उनके उपज का शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का शत प्रतिशत लाभ मिल सके।इस मौके पर गौरव सिंह, जीतू सिंह, कल्लू सिंह, शंकर सिंह आदि किसान और गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?