To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल द्वारा 200 किट्स का वितरण किया
गाजीपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षान्त समारोह में जनपद गाजीपुर के 200 आंगनबाड़ी केन्द्रो को सक्षम एवं सुविधा सम्पन्न बनाने हेतु खिलौना कुर्सी मेज से सम्बन्धित 200 किट्स का वितरण किया गया। उक्त 100 किट्स जिलाधिकारी स्तर से बैंकर्स तथा जनपद के लघु उद्योगपति जिसमें सुखबीर एग्रो तथा लार्ड डिस्टेलरी का सहयोग लेते हुए यथा सम्भव आगनबाड़ी केन्द्रो हेतु किट्स हेतु अनुरोध किया गया जिसके अन्तर्गत उक्त संस्थाओं द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पासिंबिलिटी (सी0एस0आर0) फण्ड से जनपद के प्रतिष्ठित बैंक यूनियन बैंक आफ इण्डिया गाजीपुर द्वारा 45 किट्स, एच0डी0एफ0सी0 बैंक द्वारा 22 किट्स, बैंक आफ बड़ौदा द्वारा 14 किट्स तथा इण्डियन आयल कॉर्पोरेशन लि0 द्वारा 04 किट्स, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि0 द्वारा 03 किट्स तथा भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि0 द्वारा 03 किट्स सहित कुल 100 किट्स प्राप्त कराते हुए तथा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर द्वारा 100 किट्स सहित कुल 200 किट्स का महामहिम राज्यपाल के दीक्षान्त समारोह में वितरण आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया गया। इस किट्स में बाल सुलभ टेबल, कुर्सी, खिलौना सहित 16 समानों की किट्स बनाकर संस्थाओं द्वारा प्राप्त कराया गया है। उक्त समारोह में महामहिम राज्यपाल महोदया ने मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में जनपद को किट्स प्रदान करने वाले बैंक के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रबंधक अग्रणी बैंक पीयुष कुमार परमार यूनियन बैंक आफ इण्डिया, बैंक आफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक जितेन्द्र कुमार तथा एच0डी0एफ0सी0 बैंक के प्रबंधक निशीकान्त राय, सुखवीर एग्रो के रोहित मौर्या तथा इण्डियन आयल कम्पनी के वरिष्ठ विक्रय अधिकारी जय प्रकाश को सम्मानित करते हुये प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इसके अलावा जनपद की 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को महामहिम राज्यपाल महोदया द्वारा किट्स वितरण का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। उक्त समारोह में जनपद के तरफ से मुख्य विकास अधिकारी महोदय संतोष कुमार वैश्य सहित सी0एस0आर0 के प्रतिनिधि तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी भी सम्मिलित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers