जौनपुर ज़िले की एकता तिवारी को बेस्ट इंटरनेशन मॉडल के रुप में मुंबई में किया गया सम्मानित

By: Mohd Haroon
Sep 23, 2024
16

जौनपुर : दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024का कार्यकर्म सहारा होटल मुंबई में आयोजित हुआ । दादासाहेब फाल्के इण्डियन टेलीविजन अवार्ड  में जौनपुर ज़िले की निवासी एकता तिवारी को बेस्ट इंटरनेशन मॉडल एंड एक्ट्रेस आर्टिस्ट ऑफ़ दा ईयर 2024 के अवार्ड से सम्मानित किया गया है ।  

पहले भी एकता तिवारी को अनेकों अवार्ड से  सम्मानित किया जा चुका है । एकता तिवारी  बेहतरीन कार्य कर रहे है । इस अवसर पर परिवार और मित्रों में ख़ुशी का माहोल है । इस मोके पर उनके पति प्रशांत तिवारी, पूजा सैनी, प्रियंका सिंह, आयुष्मान , आयुष राज जी , मनीष सैनी, राहुल वरना एक्टर को  बधाईयां दी ।उक्त कार्यक्रम कि जानकारी उनके कार्यक्रम के सहयोगी समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी ने दिया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?