विधायक ओम प्रकाश सिंह ने पीड़ित पारिवार से ली घटना की जानकारी

By: Vivek kumar singh
Sep 13, 2024
277

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील मुख्यालय के भदौरा दिलदारनगर मार्ग पर स्थित एक मकान के सामने खड़ी कार में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवार की शाम मौके पर पहुंचे जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह ने पीड़ित पारिवार से घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मौके से ही संबंधित पुलिस अधिकारियों को फोन कर मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया साथ ही जल्द से जल्द घटना के अनावरण करने को भी कहा।

गौरतलब हो कि स्थानीय गांव निवासी अनिल गुप्ता एटीएम संचालक हैं। गुरुवार की रात परिवार के सभी लोग खाना खाकर घर में सो गए कि देर रात करीब 1:00 बजे तेज आवाज के साथ दरवाजे पर खड़ी कार में आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों के भी नजदीक जाने की हिम्मत नहीं हुई। लोगों ने बगल के घर से समरसेबल के जरिए पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।

घटना को लेकर जहां पीड़ित परिवार में भय का माहौल व्याप्त है। वही नई कार जलकर राख हो जाने के कारण लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं वयाप्त है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया साथ ही मौके से ही पुलिस अधिकारियों को फोन कर घटना के जल्द से जल्द अनावरण कर दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया है।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?