नेपाल बस दुर्घटना: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की केंद्रीय गृह मंत्री से बातचीत

By: Naval kishor
Aug 24, 2024
46

शनिवार  को वायुसेना के विमान लाएंगे शव महाराष्ट्र

समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

मुंबई : नेपाल के जलगांव जिले में बस दुर्घटना में 24 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शोक व्यक्त किया है और परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वरिष्ठ केंद्रीय अधिकारियों से बातचीत की. केन्द्रीय गृह मंत्री श्री. शाह ने मुख्यमंत्री को दिया था. मुख्यमंत्री के अनुरोध पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए 24 लोगों के शव कल शनिवार को वायुसेना के विमान से नासिक लाये जायेंगे। वहां से उन्हें उनके परिवारों तक पहुंचाया जाएगा।

नेपाल में जलगांव जिले के श्रद्धालुओं की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 24 लोगों की मौत की खबर सामने आते ही मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने लगातार राज्य के राहत एवं पुनर्वास विभाग के अधिकारियों और केंद्रीय अधिकारियों से संवाद किया. राहत कार्य की जानकारी लिया । 

मुख्यमंत्री केन्द्रीय गृह मंत्री श्री. शाह से संवाद कर श्रद्धालुओं के पार्थिव शरीर को तत्काल महाराष्ट्र लाने का अनुरोध किया गया. हम इस मामले में राज्य को हरसंभव मदद देंगे. केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा कि समन्वय के लिए एक विशेष अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

इस बीच, मुख्यमंत्री की मांग पर तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए शव लाने के लिए वायुसेना का विशेष विमान उपलब्ध कराया जाएगा. कल ये शव नेपाल से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लाए जाएंगे. वहां से वायुसेना के विमान से उन्हें नासिक लाया जाएगा. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। 


Naval kishor

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?