दोनों शवों का आरपीएफ जवानों के रूप में हुई पहचान

By: Vivek kumar singh
Aug 20, 2024
499

आरपीएफ जावेद खान एवं प्रमोद कुमार के रूप में हुई पहचान 

आरपीएफ कमांडेंट जतिन विराज ने घटनास्थल का किया निरीक्षण 

सेवराई/गाजीपुर  : डीडीयू से मोकामा जा रहे दो आरपीएफ जवानों का शव सेवराई तहसील क्षेत्र के गहमर थाना अंतर्गत बकैनिया गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर मिलने के बाद हड़कंप मच गया। दोनों जवानों का पहचान हो गया है जिसमें एक जमानिया थाना क्षेत्र के देवैथा गांव निवासी जावेद खान पुत्र फिरोज खान के रूप में हुई है। जबकि दूसरे जवान की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र जवाहर सिंह निवासी ग्राम करथ थाना तरारी, जनपद भोजपुर (आरा) बिहार के रूप में हुई है।

मिली जानकारी अनुसार दोनों ही जवान डीडीयू से मोकामा के लिए ट्रेन संख्या 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस से सोमवार की रात 12:50 पर डीडीयू से रवाना हुए थे। जिसकी डीडीयू रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में फुटेज भी मिली है। जिनको सुबह 8:00 बजे मोकामा में रिपोर्टिंग करनी थी जहां से वह पुनः दिल्ली के लिए रवाना होते। दोनों आरपीएफ जवानों के मोकामा नहीं पहुंचने पर संबंधित विभाग के द्वारा डीडीयू आरपीएफ कमांडेंट को इसकी सूचना दी गई। वहीं विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा मिसिंग दोनों जवानों के मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए खोजबीन शुरू कर दी गई।

दोनो जवानों का शव मंगलवार की सुबह गहमर थाना क्षेत्र के देवकली व बकैनिया गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत हालत में मिला था। जिसे स्थानीय पुलिस शिनाख्त नहीं होने पर अज्ञात दिखाकर मर्चरी हाउस गाजीपुर भेज दिया था। पुलिस ने बताया कि जवान जावेद खान का चेहरा व हाथ में गंभीर छोटे लगी थी। तो वहीं प्रमोद कुमार का शव पूरी तरह से नग्न अवस्था में ट्रैक किनारे झाड़ियां में मिला था। मृतक जवान जावेद खान के भाई फैजान खान ने मृतक की शिनाख्त करते हुए घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई है। वही मामले में आरपीएफ कमांडेंट डीडीयू जतिन विराज ने गहमर कोतवाली पुलिस के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। एवं स्थानीय पुलिस व मौजूद ग्रामीणों से जानकारियां ली।

मृतक की पहचान की आशंका को लेकर परिजन देर शाम गाजीपुर मर्चरी हाउस पहुंचे जहां उन्होंने मृतक की पहचान आरपीएफ जवान जावेद खान पुत्र फिरोज खान निवासी देवैथा के रूप में की। घटना के बाद मृतक के पारिवारिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक चार भाई व पांच बहनों में सबसे बड़ा है। जिसकी 3 वर्ष पहले ही शादी हुई थी जिसकी एक बेटी भी है। घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं वयाप्त है।इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर मानस नगर डीडीयू रंजीत कुमार ने बताया कि गहमर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे ट्रैक किनारे मिले दोनो शव आरपीएफ जवान जावेद खान एवं प्रमोद कुमार के है। मामले में  आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की मदद से छानबीन की जा रही है। हत्या को लेकर अभी कुछ कहा नही जा सकता।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?