बिहारी बाबू फैमिली रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु ने कहा बदल रहा है

By: Mohd Haroon
Aug 10, 2024
588

जौनपुर : आज शहर के भंडारी स्टेशन रोड सुतहट्टी चौराहा शिया इंटर कॉलेज के बगल में बिहार फैमिली रेस्टोरेंट का उद्घाटन जौनपुर के एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशू के कर कमलो के द्वारा हुआ इस मौके पर रेस्टोरेंट के अधिष्ठता अमित गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां वेज और नॉनवेज दोनों पकवान के व्यंजन अच्छी वैरायटी में ग्राहकों के बीच परोशी जाएगी मटन की कई डिशेज अलग-अलग वैरायटी की लोगों को देखने को मिलेगी इसके स्पेशलिस्ट हमने बिहार से बुलाए, उन्होंने आगे बताया की फैमिली केबिन, पार्टी केबिन और होम डिलीवरी की सेवा भी हमारे यहां उपलब्ध है।आए हुए अतिथियों के प्रति आलोक गुप्ता ने कृतज्ञता प्रकट की इस मौके पर मुख्य रूप से हर्षित गुप्ता ,केके कासु, अब्दुला तिवारी आदि मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?