नंदगंज में किराने की दुकान पर पड़ा छापा

By: Sivprkash Pandey
Aug 03, 2024
305

वाराणसी से आयी जीएसटी टीम ने किया बड़ी कारवाई

गाजीपुर : गाजीपुर के नंदगंज  में  वाराणसी से आयी हुई जीएसटी टीम ने नंदगंज मार्केट में स्थित प्रसिद्ध किराने की दूकान पर छापामारी की कारवाई किया, छः सदस्यीय टीम आज दोपहर 1 बजे के करीब में नंदगंज मार्केट में स्थित पवन एंड ब्रदर्स नामक फर्म पर जांच के लिए पहुंची,

जीएसटी टीम ने फर्म पर पहुंचने के बाद सबसे पहले फर्म से जुड़े दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिया, टीम के अधिकारी ने बताया की फर्म की शिकायत मिलने पर आज जीएसटी टीम वाराणसी से नीरज कुमार मिश्रा,असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी काउंसिल अपने टीम के साथ जांच के लिए पहुंचे है ख़बर लिखे जाने तक रात्रि 8 बजे तक स्टॉक मिलान, सेल परचेज बुक की जांच की कारवाई चल रही थी


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?