भव्य आयोजन के साथ हुआ मुख्यसेविका का विदाई समारोह सम्पन्न

By: Sivprkash Pandey
Aug 02, 2024
37

जखनियाँ/ गाजीपुर : आज जखनिया विकासखंड के ब्लॉक सभागार में बाल विकास परियोजना की मुख्य सेविका निर्मला देवी का खण्ड विकास अधिकारी व बालविकास परियोजना अधिकारी जखनियाँ सहित सभी आंगनबाड़ी की उपस्थिति में भव्य आयोजन के साथ विदाई समारोह सम्पन्न हुआ ।

वहीं उनके कार्यकाल से पूरे विकास खण्ड के हर ग्रामपंचायत में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खुश थी और जिसकी मुख्य वजह हर सुख-दुःख में सभी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना रहा है विभाग के हर निर्देशन का पालन करना इनकी पहली प्राथमिकता थी जिसकी वजह से इन्होंने ग्रामीण क्षेत्र से इस मुकाम को हाशिल कर पाई हैं इस क्षेत्र में उन्होंने 1982में आंगनबाड़ी के पद को प्राप्त कर सेवा की शुरुआत की और इनके कुशल कार्य को देखते हुए शासन नें पदोन्नति कर 2001में मुख्यसेविका के पद पर तैनात किया जिन्होंने लगातार सेवा कर शासन के निर्देशों का पालन करते हुए 31/07/2024 को सेवानिवृत्त हो गईं,जिनके विदाई समारोह का भव्य आयोजन ब्लॉक सभागार में सम्पन्न हुआ जिस कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी जखनियाँ संजय गुप्ता बालविकास परियोजना अधिकारी जखनियाँ धनेश्वर राम,सचिव रामजनम,मुख्यसेविका तारा देवी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला देवी,रीता देवी,उषा देवी,अनुभा, मन्जु, प्रतिभा, इन्दुपाल, रीता देवी,प्रमिला, रीना,चन्दा, रामशिला आदि लोग उपस्थित रहीं ।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?