To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : रिजवान अंसारी
जिलाधिकारी का आदेश बिजली विभाग पर बेअसर
गाजीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने विद्युत विभाग द्वारा कराये जा रहे कार्यों-यथा जर्जर तारो को बदलने (री-वैम्प), की प्रगति, 1912 पर प्राप्त शिकायतो के निस्तारण की स्थिति, जले हुए ट्रांस्फार्मरो को समय से न बदलने एवं विद्युत आपूर्ति (नगरीय एवं ग्रामीण) की स्थिति सहित अन्य समस्त विभागीय योजनाओ/कार्यक्रमो की विस्तृत रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर समीक्षा की किया गया मगर बिजली विभाग को कोई असर नहीं पड़ा, बिजली विभाग के अधिकारी डाल डाल तूं पात पात कहावत चरितार्थ हो रही है जहां जनपद गाजीपुर सूखा के चपेट में आने से किसानों के धान का फ़सल सूख रहीं हैं वहीं बिजली विभाग द्वारा बिजली कटौती सुबह से ही चालू कर देते हैं जबकि शासनादेश यह है की बिजली कटौती न हो शासनादेश को भी ठेंगा दिखाते हुए बिजली विभाग कटौती कर रहा है जब अखबार के संवाददाता जेईई मनिहारी से फोन वार्ता किया और वाट्साप पर लिखित जानकारी चाहीं तो जेईई मनिहारी ने कोई ठोस उत्तर नहीं दिया की कटौती क्यों किया जा रहा है इसी बावजूद भी अधिशासी अभियंता बिजली विभाग से फोन वार्ता किया गया तो अधिकारी ने बताया की अभी जानकारी ले कर बता रहे हैं कि क्यों बिजली कटौती किया जा रहा है मजेदार बात यह है कि मनिहारी ब्लांक के सौ गांव सभा में बिजली सप्लाई शाहपुर हंसराज पुर से बिजली मिलती है मगर गांव गांव में जो तार आदम जमाने का तार लगाएं गए हैं जो कभी तार को नहीं बदला गया है जिसके वजह से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है कभी-कभी थोड़ी सी भी आंधी आने जर्जर तार गिर जाते हैं, उक्त संबंध में जिलाधिकारी गाजीपुर से जानकारी लेनी चाहीं तो फोन रिसीव नहीं किया गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers