साईं कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एवं इंदु प्रकाश फार्मेसी कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने दिखाया सेमेस्टर एग्जामिनेशन में दमखम

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 29, 2024
145

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर  : मऊ शहर के साई कॉलेज के सभागार में दिन शुक्रवार को  बैचलर इन फार्मेर्सी प्रथम व द्वितीय  वर्ष के छात्र एवं छात्राओं ने सेमेस्टर एग्जाम में जिला एवं राज्य में टॉप करके बढ़ाया अपने कालेज का मान्य । छात्रों को प्रोत्साहित एवं सम्मानित करने के लिए, साई कालेज के प्रबन्धक  श्री अखिलेश राय व  छात्र एवं छात्राओं को  मिठाई खिला कर प्रोत्साहीत किया । फार्मेसी कालेज से  प्रथम  वर्ष के  प्रथम  समेस्टर परीक्षा मे कनिष्का गुप्ता प्रथम स्थान , तन्नु गुप्ता द्वितीय स्थान , म मोहम्मद कैफ तीसरे स्थान प्राप्त किया व द्वितीय  वर्ष के  तीसरे  समेस्टर परीक्षा मे रोशन चौहान प्रथम स्थान , मोहम्मद अहसान द्वितीय स्थान , तन्नु कुमारी तीसरे स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पे प्रबन्धक  श्री अखिलेश राय ने कहा  कि जो विद्यार्थी, किसी अन्य विद्यार्थी अथवा सहपाठी के टॉप करने पर यह सोचते हैं, कि उन्होंने यह सफलता रातों-रात हासिल की है, या फिर उसकी अच्छी किस्मत होने की वजह से उसने यह मुकाम हासिल किया है, उनका यह सोचना सरासर गलत है, क्योंकि सफलता किसी को भी एक झटके में नहीं मिलती, लेकिन लगातार प्रयास करते रहने से एक दिन जरूर मिलती है। सफलता उन्हीं को मिलती है, जिनके जीवन का एक लक्ष्य होता है और वे अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार होते हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सच्चा  दृढ़संकल्प लेते हैं, और इसके लिए वे लगातार प्रयास करते रहते हैं । इस दौरान प्रधानाचार्य श्री अजय कुमार, अशजद कमाल अध्यापकगण  अविनास पाण्डेय, शिवम सुशील , अखिलेश सिंह चौहान,अजय सिंह,सुनिल राव, सतवन्त रवि, इरफान खान , आकांक्षा शर्मा , मुदस्सीर शमीम,कपिल मौर्या व विवेक पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव, सुनील मौर्या ,अंकिता सिंह, जुही गुप्ता,  प्रशान्त शर्मा  आकांक्षा राव व  छात्र छात्रा भी उपस्थित थे ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?