ग्रामीणों ने गहमर पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा , लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

By: Vivek kumar singh
Jun 22, 2024
189

सेवराई/गाजीपुर : गहमर कोतवाल द्वारा फरियादियों के साथ किए जा रहे। दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने गहमर पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने कोतवाली गेट के सामने खड़े होकर गहमर पुलिस के खिलाफ नारे लगाए।

जानकारी अनुसार गांव के ही सुधीर कुमार सिंह, चंदन सिंह, सुनील कुमार सिंह आदि लोगों ने बताया कि वह अलग अलग मामलो में कोतवाल के पास अपनी फरियाद लेकर गए थे। तो कोतवाल उनकी फरियाद सुनने के बजाय उनसे दुर्व्यवहार करने लगे। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो दर्जनों की संख्या में ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और कोतवाल अशोक मिश्रा से इस बाबत पूछताछ करने लगे। 

आरोप है कि तब कोतवाल और ग्रामीणों में तीखी नोंक झोंक हुई। जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस कप्तान से फोन पर वार्ता की और फरियादियों के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार की जानकारी पुलिस कप्तान को देने के साथ-साथ उनके व्हाट्सएप पर लिखित तहरीर दी। ग्रामीणों का आरोप है कि कोतवाल पशु तस्करी के साथ-साथ अवैध ओभर लोड ट्रकों से बालू संचालन भी करवा रहे हैं। ग्रामीणों ने कोतवाली गेट के सामने खड़े होकर कोतवाल को हटाए जाने को लेकर प्रदर्शन किया।इस बाबत गहमर कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में हुई पैसे की हेराफेरी को लेकर ये लोग जबरदस्ती दबाब बना रहे थे। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही है।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?