कीर्ति कुंज ऑटोमोबाइल्स में ड्रीम सीरीज स्मॉल कार की लॉन्चिंग!

By: Mohd Haroon
Jun 19, 2024
69


जौनपुर : कीर्ति कुंज ऑटोमोबाइल्स में आज दिनांक 19 जून 2024 को ड्रीम सीरीज कार को लॉन्चिग श्री ओम प्रकाश सिंह डी. आई. जी वाराणसी परिक्षेत्र व कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्ट श्री नन्हे लाल वर्मा व निदेशक महोदया श्रीमती लालती वर्मा डायरेक्ट सनी वर्मा व प्रियम वर्मा जी ने गणेश जी का पूजन व फीता काट कर किया। 

इस अवसर पर कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्ट श्री नन्हे लाल वर्मा जी ने बताया कि ड्रीम सीरीज कार मारुति की छोटी सेगमेंट की कार की बिक्री की बढ़ोतरी के लिए ग्राहकों को अधिकतम छूट का लाभ दिया जा रहा है। कंपनी के जी 0एम0 सेल्स अफजाल सिद्दीकी ने बताया कि ड्रीम कार S PRESSO ,  CELERIO ,ALTO K-10 मे उपलब्ध है कंपनी इन वाहनों को मात्र 4.99 *लाख में दे रही है और इसमें काफी अट्रैक्टिव MGA भी फ्री में दे रही है । इस अवसर पर कंपनी के सेल्स मैनेजर अनूप श्रीवास्तव ,यादवेंद्र सिंह क्वालिटी मैनेजर अश्विनी सिंह ,सीनियर रिलेशन मैनेजर दीपक पांडेय , मनोज सिंह , मिसम अब्बास ट्रेनर शुभम वर्मा के  साथ साथ सभी सेल्स टीम व सर्विस टीम  मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?