20 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या

By: Vivek kumar singh
Jun 02, 2024
475


सेवराई/गाजीपुर : दिलदारनगर थान क्षेत्र के खजुरी गांव में रविवार की सुबह गांव निवासी 20 वर्षीय अब्बास खां, पुत्र हसनैन की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।चाकू गांव का ही जुनैद खां व इसके भाईयों ने मारी।इलाज के लिए जाते समय रास्ते मे मौत हो गई।सूचना पर मौके पर क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार व थाना प्रभारी टीम के साथ पहुँच कर  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गाजीपुर भेज दिया।इससे गांव में कोहराम मच गया। इसके बाद हमलावर की गिरफ्तरी में पुलिस जुट गई है।मृतक के परिवार के चाचा के लड़के मो0 सैफ की तहरीर ने थाना में लिखित तहरीर में नाम जद जुनैद के खिलाफ हत्या का रिपोर्ट दर्ज कराया है।पुलिस सूत्रों में मिली जानकारी के अनुसार हमलावर की पत्नी के साथ मृतक का अफेयर चलने का आरोप है। इस बिबाद को लेकर घटना का अंजाम दिया गया है।जबकि परिजनों ने आरोप लगाया है कि  घर गृहस्ती के कार्य के लिए  पैसा  उधार लिया था।पैसा मांगने के विवाद को लेकर हमलावर ने घटना का अंजाम लिया है।इस पर थाना के प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मामला का गहराई के साथ जांच किया जा रहा है। पुलिस हत्यारोपियों के तलाश में जुट गई है।अब्बास की मौत से स्वजन में खलबली मच गई है।मालूम हो कि मृतक व हमलवार दोनों एक साथ कोल्हापुर महाराष्ट्र में वेल्डिंग का काम करते थे।वही हमलावर की जानकारी मिला तो उसने इससे दूर रहने के लिए कहा।कोल्हापुर से दोनों अपने घर आ गए थे।सुबह मृतक बकरी बेचने  के लिये दिलदारनगर स्थिति बकरी का मेला जा रहा था।घर से जाते समय रास्ते मे धारदार  हथियार से हमला कर घटना का अंजाम  दिया है।मृतक दो भाई व दो बहन थी।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?