’’चुनाव महोत्सव एक सांस्कृतिक संध्या’’कार्यक्रम का आयोजन

By: Izhar
May 29, 2024
434

गाजीपुर :  लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत गाजीपुर में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत 28 मई को सायं 06 बजे से लंका मैदान मे ’’चुनाव महोत्सव एक सांस्कृतिक संध्या’’कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। चुनाव महोत्सव का सीधा प्रसारण जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों/नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के चिन्हित स्थानों, एल ई डी के माध्यम से दिखाया गया।  महोत्सव मे विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, कलाकारो के द्वारा गीत, नुक्कड नाटक व नृत्य के माध्यम से लोगो को मतदान करने का आह्वाहन किया गया। जिलाधिकारी ने कलाकारो संग स्वयं मतदाता जागरूकता गीत गाकर कार्यक्रम में चार चॉद लगा दिया। 

जिलाधिकारी ने बताया कि कि जनपद मे लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत 01 जून 2024 को मतदान होना है। हम लोग शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हम लोग लगातार विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से प्रयास कर रहे है कि मतदान शत प्रतिशत हो और जो भी मतदाता जनपद से बाहर रह रहे है उन्हे भी दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क किया जा रहा है कि वे आयें और 01 जून को मतदान करें। इसी दिशा में जिला प्रशासन  लगातार प्रयास कर रहा है। पूर्व में वोटर पीमियर लीग के माध्यम से युवा पीढी को  मतदान करने लिए जागरूक किया गया है। दिनांक 28 मई 2024 को जनपद के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ’’चुनाव महोत्सव एक सास्कृतिक संध्या’’का आयोजन लंका मैदान गाजीपुर में किया गया है जिसका लाइव प्रसारण कराया गया एवं यू ट्यूब का लिंक एवं क्यू आर कोड भी जनरेट किया गया था इस माध्यम से लोग अपने घरों से लाइव प्रसारण से जुडे थे। जनपद के तहसील मुख्यालय,ब्लाक मुख्यालय एवं 1238 ग्राम पंचायतों में चिन्हित स्थान पर एल0ई0डी0,टी0वी0 लगाकर लोगो को दिखाकर चुनाव के लिए जागरूक किया जायेगा। इसी क्रम मे जनपद के नगर पालिका एवं नगर पंचायत के चिंहित स्थानों पर भी एल0 ई0डी0 के माध्यम से लाइव दिखाकर लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अन्त मे जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित आगन्तुकों एवं लाईव प्रसारण के माध्यम से समस्त ग्राम पंचायतों/नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के चिन्हित स्थानों पर जुडे लोगो को मतदान हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उप जिलाधिकारी निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी,जिला विकास अधिकारी सहित जनपद के समस्त अधिकारीगण, कर्मचारी, आमजनमानस उपस्थित थे। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?