जैपुरिया स्कूल्स के बच्चों ने सिखा आत्म-रक्षा एवं मार्शल आर्ट के गुण

By: Shakir Ansari
May 29, 2024
363


I.T.B.P के जवानों ने रक्षा उपकरणों की दी जानकारी

चंदौली : सेठ एम.आर जयपुरिया स्कूल के पड़ाव शाखा में स्कूल के बच्चों को I.T.B.P के जवानों ने रक्षा उपकरणों की दी जानकारी ।कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानाचार्य श्री आशीष सक्सेना जी ने असिस्टेंट कमांडेंट श्री अरविंद खंडूरी और उनके जवानों का स्वागत किया 

श्री अरविंद खंडूरी ने P.P.T के माध्यम से बच्चों को विभिन्न रक्षा उपकरणों के बारे में बताया  इस अवसर पर बच्चों की जिज्ञासा को शांत करते हुए उन्हें युद्ध और उसमें प्रयुक्त होने वाले हथियारों की जानकारी दी । इसके पश्चात श्री बी.एस रौतेला ने मार्शल आर्ट एवं ताइक्वांडो के विभिन्न दावो को विस्तार से समझाया । उन्होंने बच्चों के सम्मुख इन दावो का प्रदर्शन भी करके दिखाया ।                                                उक्त अवसर पर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यालय के चेयरमैन श्री दीपक बजाज जी,प्रबंध निदेशक श्री मनोज बजाज जी, निदेशक श्री श्यामसुंदर बजाज जी, निदेशिका श्रीमती मंजु बुधिया जी, प्रधानाचार्य श्री आशीष सक्सेना जी, प्रशिक्षण दे रहे शिक्षकवृंद एवं बच्चों की गरिमामयी उपस्थिति रही।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?