चुनाव का पर्व देश का गर्व ‘स्याही दिखा कर ले छूट का लाभ...जिला निर्वाचन अधिकारी

By: Izhar
May 22, 2024
334


गाजीपुर : चुनाव का पर्व देश का गर्व ‘‘जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अनोखी पहल‘‘  जनपद जनपदवासियों के लिए दिनांक 02 जून, 04 जून, 2024 तक। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपवासियों को सूचित किया है कि 01 जून मतदान दिवस के अवसर पर मतदान करे और एन0वाई0 सुहासिनी गाजीपुर एवं ए0वी0 स्टार सिनेमा वी-मार्ट गाजीपुर में सिनेमा टिकट पर 25 प्रतिशत छूट पाये इसके साथ ही शाजिद इकबाल एण्ड व्यूटी सैलुन नियर वी-मार्ट गाजीपुर मेें ब्यूटी पार्लर एवं सैलोन द्वारा 30 प्रतिशत की छूट पाये। छूट पाने के लिए मतदान में प्रयोग अमिट स्याही दिखा कर छूट का लाभ ले सकते है। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?