प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

By: Izhar
May 22, 2024
314

गाजीपुर : लोक सभा समान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज निर्वाचन में लगे मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण का दूसरा दिन स्नातकोत्तर महाविद्यालय पी जी कालेज गोराबाजार गाजीपुर में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रथम एवं द्वितीय पाली में 1320-1320 (2640) मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली प्रात  9.00 बजे से 12.30 बजे तक द्वितीय पाली में अपरान्ह 02.00 बजे से 5.30 बजे तक कुल 33 कक्षों में ई०वी०एम० की सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक जानकारी प्रत्येक कक्ष में प्रोजेक्टर/लैपटाप के माध्यम से पी०पी०टी० चलाकर प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दिवस दिनांक 01.06.2024 को प्रातः 07.00 बजे से सायं  6.00 बजे के मध्य सम्पन्न होगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में 15 एवं द्वितीय पाली में 15 कुल 30 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। प्रभारी कार्मिक अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत कार्यवाही करने का निर्देश दिया। 

जिसके क्रम में 21 मई को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा वोटर फेसिलिटेशन सेन्टर पर निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मचारी/अधिकारी के द्वारा पोस्टल बैलेट से द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान मतदान कराया जा रहा है, मतदान पोस्टल बैलेट के माध्यम से अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान मतदान किया गया, जिसमें  75- गाजीपुर में 131 मत डाले गये। 

मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी कार्मिक संतोष कुमार वैश्य द्वारा प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक कक्ष में हो रहे प्रशिक्षण का अवलोकन/निरीक्षण कर उनके कार्यों एवं दायित्वों का बोध कराते हुए  स्वमं एक कक्ष में बैठकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर, जिला विकास अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, ए0आर0ओ0सदर एवं जंगीपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?