जागृतिनगर से घाटकोपर तक मेट्रो शाम 6 बजे से बंद, अचानक फैसले से यात्रियों को होगी परेशानी

By: Khabre Aaj Bhi
May 15, 2024
38

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज घाटकोपर में रोड शो कर रहे हैं और इसका असर मुंबई की ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ेगा. मोदी के रोड शो के चलते मुंबई मेट्रो ने एक अहम फैसले का ऐलान किया है. घाटकोपर से जागृतिनगर तक मुंबई मेट्रो की सेवा (मुंबई मेट्रो बंद आज) शाम 6 बजे से बंद रहेगी। मुंबई मेट्रो ने स्पष्ट किया है कि यह मेट्रो सेवा अगले आदेश तक बंद रहेगी. हालांकि, मुंबई मेट्रो द्वारा अचानक लिए गए फैसले से यात्रियों को परेशानी होने की आशंका है.

मुंबई में ट्रैफिक पैटर्न में बदलाव

मोदी शाम 6.30 बजे विक्रोली पहुंचेंगे. रोड शो 6.45 बजे शुरू होगा और 7.45 बजे खत्म होगा. रोड शो घाटकोपर पश्चिम में एलबीएस मार्ग पर दामोदर पार्क के पास अशोक सिल्क मिल से शुरू होगा और एमजी रोड से श्रेयस टॉकीज, सर्वोदय सिग्नल, संघवी स्क्वायर तक जाएगा और घाटकोपर पूर्व में रामजी असर स्कूल के पास पार्श्वनाथ मंदिर चौक पर समाप्त होगा। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस ने ट्रैफिक रूट में इस प्रकार बदलाव किया है,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो का यही रास्ता होगा रोड शो की शुरुआत अशोक सिल्क मिल से होगी.

इसके अलावा रोड शो सर्वोदय जंक्शन से होकर गुजरेगा। रोड शो एमजी रोड पर बाएं मुड़कर घाटकोपर पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ेगा।

घाटकोपर पूर्व की ओर वल्लभ बाग जंक्शन पहुंचेगा। रोड शो यहां पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पास समाप्त होगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?