लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद

By: Vivek kumar singh
May 07, 2024
218


सेवराई/ गाजीपुर : आगामी लोकसभा चुनाव संपन्न करने के उद्देश्य शासन प्रशासन अपनी तैयारी में जुट गया है। जहां निर्वाचन आयोग के द्वारा राजनीतिक पार्टियों के हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है वहीं चुनाव के दौरान फोर्स को ठहरने के लिए भी उचित बंदोबस्त की जा रहे हैं। पुलिस कप्तान ओमवीर सिंह ने मंगलवार की शाम पैरा मिल्ट्री फोर्स के ठहरने के ठहरने के लिए सेवराई तहसील के सिटी मांटेसरी स्कूल का निरीक्षण करते हुए मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।


पुलिस कप्तान ने फोर्स को ठहरने के लिए कमरों, लाइट, पंखा, शौचालय, पेयजल एवं आवागमन के लिए सुचारू व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने गहमर थाने का भी निरीक्षण किया जहां मातहतो से आवश्यक जानकारियां ली। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गया है। पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद सेवराई चौकी इंचार्ज अनूप यादव एवं गहमर कोतवाल अशोक मिश्रा के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग किया जा रहा है।

भदौरा बस स्टैंड पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान चौराहे चौकी इंचार्ज अनूप यादव ने चार पहिया वाहनों के डिग्गी एवं अन्य जगह पर सघन जांच पड़ताल किया। बताया कि चुनाव में अवैध शराब तस्करी और अनाधिकृत रूप से भारी मात्रा में कैश ले जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कप्तान के निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक गहमर अशोक कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी सेवराई अनूप यादव आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?