बिना मान्यता संचालित हो रहे स्कूलों, विद्यालयों के संचालकों को नोटिस जारी

By: Vivek kumar singh
May 06, 2024
150

शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है 

सेवराई/गाजीपुर : बिना मान्यता संचालित हो रहे स्कूलों पर जिला प्रशासन सख्त है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खंड शिक्षाधिकारी भदौरा सीता राम यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एकेडमी करहिया सहित पच्चीस विद्यालयों के संचालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया।

नोटिस में लिखा है कि यदि भविष्य में ऐसे विद्यालय संचालित होते पाए गए तो शासन द्वारा निर्धारित जुर्माना लगा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिससे शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

खंड शिक्षा अधिकारी भदौरा ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र भदौरा के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एकेडमी करहिया जो 35 वर्ष से बिना मान्यता के आवासीय परिसर में संचालित पाया गया तथा सनराइज पब्लिक स्कूल मनिया, बुद्ध शिक्षा निकेतन गहमर, संत कैंब्रिज स्कूल गहमर, दीप ज्योति स्कूल गहमर, कामाख्या किड्स स्कूल गहमर, सरस्वती शिशु मंदिर गहमर, गौरव पब्लिक स्कूल गहमर, आदर्श विद्यालय गहमर चकवा, ज्योति पब्लिक स्कूल गहमर, जेके मेमोरियल पब्लिक स्कूल पचौरी, प्राथमिक विद्यालय मक्तब सायर, नेशनल मिल्लत विद्यालय निरहू के पूरा, मनीराम पब्लिक स्कूल ताजपुर कुर्रा, सनराइज पब्लिक स्कूल


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?