कुर्ला में विदाई सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
May 06, 2024
635


समाजसेवी अशरफ अली खान का गाजीपुर मुंबई युनीटी संस्था द्वारा बुकें व साल दें कर किया सम्मानित 

मुंबई : जिन्दल कम्पनी में कार्यरत  एवं गाजीपुर मुंबई युनीटी संस्था के संस्थापक  व समाज सेवी अशरफ अली खान का स्थानांतरण पर शनिवार को कुर्ला  में विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ कुरान पाक के तिलावत से अंसार अहमद खान ने किया। गाजीपुर मुंबई युनीटी संस्था के अध्यक्ष मुश्ताक खान ने समाजसेवी अशरफ खान को साल दें कर स्वागत किया। संस्था के अध्यक्ष ने बताता की अशरफ खान के द्वारा ही कॉविड-19 के बाद से यह संस्था बनाई गई। संस्था का मुख्य उद्देश्य मुंबई में रह रहे गाजीपुर जनपद वासियों को जोड़ना एवं एकजुट होकर एक दूसरे की मदद करना। शुरुआती दौर मे उस समय के हालात को देखते हुए यह संस्था बनाई गई थी । उस वक्त कितने लोग परेशान थे कोविड-19 महामारी के कारण जल्दी कोई किसी की मदद नहीं कर रहा था। जिसको देखते हुए अशरफ खान ने मुंबई में रह रहे गाजीपुर के लोगों ने बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने यह तय किया कि एक यूनिटी बनाया जाए जो मुंबई में रह रहे अपनी जनपद के हर जरूरतमंद को उसकी आवश्यकता अनुसार मदद की जा सके। इस दौरान अशरफ खान ने संगठन के लोगों की जमकर तारीफ की उन्होंने भावुक होकर लोगों से कहा कि इस संगठन के लोगों से हमें बहुत स्नेह मिला है । उन्होंने कहा कि भले ही हमारा ट्रांसफर हो गया है जितने लोग आज संगठन के साथ जुड़े है । वह उन लोगों से हमेशा आगे भी जुड़े रहेंगे। उनका ध्यान जीवन भर संगठन के लोगों के साथ रहेगा । उन्होंने कहा कि संस्था के सदस्य पूरे मुंबई क्षेत्र में रह रहे गाजीपुर के लोगों को संस्था से जोड़ने के प्रयास में लगे हुए हैं। ताकि प्रदेश में भी अपनेपन का एहसास हो सके और जरूरत पड़ने पर उनकी मदद की जा सके। इस कार्यक्रम का संचालन अंसार अहमद खान ने किया।इस मौके पर  मुश्ताक खान, इरफान खान, शकील खान,अनसार अहमद खान, सलाहुद्दीन खान,शुवेब खान, सोनू ,फूजैल खान, मारूफ खान,आदि लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?