तय्येबी यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Apr 29, 2024
327


216 मरीजों का किया गया जांच । निःशुल्क दवा का किया गया वितरण 

मुंबई :  तय्येबी यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। आम जन - मानस के स्वास्थ्य के हितों को देखते हुए यूनानी चिकित्सकों  के द्वारा कुर्ला के पाइप रोड़ स्थित  शिविर लगाया गया ।

तय्येबी यूनानी दवाखाना के डायरेक्टर डाक्टर आमिर तय्येबी के तत्वावधान में कुर्ला पाइप रोड़ में चिकित्सा शिविर लगा, जहां लगभग 216 मरीजों के बवासीर , गुर्दे की पथरी,कब्ज,दाद-खुजली, एलर्जी और जोड़ों का दर्द निशुल्क स्वास्थ्य की जांच किए जाने के साथ ही तिन से पांच दिन की दवा भी वितरित की गई। तय्येबी यूनानी दवाखाना के डायरेक्टर डाक्टर आमिर तय्येबी  ने बताया कि यूनानी दवाओं  के लोगों को उनके क्षेत्र में ही आयुष औषधियों के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया।  रोगियों को दवाइयां देकर उनका इलाज किया गया। यूनानी चिकित्सा पद्धति स्वास्थ्य के संवर्धन और रोग के निवारण से संबंधित सुस्थापित ज्ञान और अभ्यास पर आधारित चिकित्सा विज्ञान है। यह बहुत समृद्ध और कुप्रभाव रहित उपचार पद्धति है। शिविर के दौरान  जीवन शैली को दुरुस्त रखने वाले प्रेरित किया। आयुर्वेद से स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जानकारी प्रदान दी।  मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और उनको दवाइयां वितरित की।इस मौके पर तय्येबी यूनानी दवाखाना की टीम इरफान खान, मोहम्मद तनवीर आदि लोग उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?