सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण,नाराजगी जताते हुए लगाई फटकार

By: Vivek kumar singh
Apr 26, 2024
210

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पर एसडीएम संजय यादव ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहां अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई के लिए उन्होंने सीएमओ को पत्र प्रेषित किया है। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान कर्मचारी उपस्थिति पंजिका पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का हस्ताक्षर पाया गया जबकि वह मेडिकल लीव पर थे। जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पर तैनात कर्मचारियों के द्वारा कार्य में लापरवाही और रोस्टर वाइज डॉक्टरों की तैनाती के बावजूद डॉक्टर की अनुपस्थिति की शिकायत मिल रही थी। शुक्रवार की सुबह करीब 11:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पर एसडीएम संजय यादव पहुंच गए। उन्होंने कक्षवार सभी स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों से जानकारी ली। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान अधिकांश स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित रहे जिस पर उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

रोस्टर वाइज चिकित्सकों की तैनाती होने के बावजूद दो चिकित्सक की अनुपस्थित मिले। वही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धनंजय आनंद के मेडिकल लीव पर होने के बावजूद उपस्थिति पंजिका पर उनके हस्ताक्षर पाए गए जिस पर कड़ी फटकार लगाते हुए एसडीएम ने उन्हें भी अनुपस्थित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। अनुपस्थित चिकित्सको और स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएमओ को पत्र प्रेषित किया गया है। एसडीएम में पिकूवार्ड, डिलीवरी वार्ड, पुरुष वार्ड शौचालय, दवा वितरण कक्ष आदि का निरीक्षण किया। 

परिसर में बेहतर साफ सफाई और पेयजल की व्यवस्था के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिए हैं। उन्होनो मरीजो से भी स्वास्थ्य कर्मियों के व्यवहार और कार्य मे हीलाहवाली के बारे में जानकारी ली। इस बाबत एसडीएम सेवराई संजय यादव ने बताया कि आज लोगों की शिकायत के सापेक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य भदौरा का औचक निरीक्षण किया गया है। इस दौरान वहां कई स्वास्थ्य कर्मी और कई चिकित्सक भी अनुपस्थित पाए गए जिनके खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएमओ को पत्राचार किया गया है।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?