जिलाधिकारी द्वारा एम्बुलेंस की गई प्रदान

By: Tanveer
Apr 26, 2024
335

गाजीपुर : निगमित सामाजिक उत्तरदायत्वि (सी.एस.आर) गतिविधियों के तहत लार्ड्स डिस्टिलरी लिमिटेड, नन्दगंज गाजीपुर द्वारा दिनांक 26.04.2024 को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी द्वारा एक उद्द एम्बुलेंस प्रदान की गयी है। मौके पर लार्डस स्टिलरी लिमिटेड, नन्दगंज के महाप्रबंधक- कारखाना मनोज कुमार पाठक व वरिष्ठ प्रबंधक एच0आर0 आनन्द कुमार राय उपस्थित थे। प्रबंधक द्वारा बताया गया कि हमारे जनहित में अनेको समाज के हीत में रहकर समाज का कार्य किया हूॅ जो कि शिक्षा से लेकर पर्यावरण एवं आदि से जुड़े हुए किसी प्रकार का कार्य हो लगातार किये जा रहे है। एम्बुलेंस को उपलब्ध कराने का मूल उद्देश्य यह है कि इसका उपयोग जनहित के लिए किया जायेगा।



Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?