हम संविधान के रक्षक 2024 में संविधान के भक्षकों को उखाड़ फेकेंगे:-राकेश मौर्य

By: Mohd Haroon
Apr 07, 2024
97

हर पदाधिकारी अपना बूथ करे मजबूत:- राजनारायण बिंद

जौनपुर : सपा की मासिक बैठक  अल्फस्टीनगंज स्थित ज़िला कार्यालय पर 12 बजे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में सर्वप्रथम नव मनोनीत प्रदेश सचिव गण हिसामुद्दीन शाह, नन्हकू यादव, जयहिंद यादव और ज़िले की समस्त कार्यकारिणी उपाध्यक्ष गण, सचिव गण, कार्यकारिणी सदस्य गण के साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्यों का भी माल्यार्पण कर के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने स्वागत किया।

अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि आज लड़ाई बाबासाहब के संविधान को बचाने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है इसलिए हम संविधान के रक्षक संविधान के भक्षकों को 2024 में उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।पूर्व विधायक राजनारायण बिंद ने कहाकि आज लड़ाई तानाशाही और एक निजी विचारधारा के मानने वाले लोगों से है जो बहुत ही झूठ और मिथ्या प्रचार कर के ओबीसी, दलित और अन्य समाज के हक अधिकारों पर अतिक्रमण कर के बैठे हुए हैं, ऐसे में शोषितों, वंचितों का अधिकार वापस लेने का समय है।2024 में सपा और इंडिया गठबंधन की और आशा भरी निगाहों से जनता देख रही है।

बैठक को प्रदेश सचिव गण हिसामुद्दीन शाह, नन्हकू यादव, जयहिंद यादव, विवेक रंजन यादव, डा. शबनम नाज़ ज़िला उपाध्यक्ष गण महेंद्र प्रताप यादव, केशजीत यादव,श्याम बहादुर पाल, राजेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, इरशाद मंसूरी, डा. सरफराज़,राहुल यादव, अवधेश पटेल, वरिष्ठ नेता राजकुमार बिंद, ज़िला सचिव गण मनोज कुमार मनोज कुमार मौर्य, राजदेव पाल, मंज़ूर हसन, भूपेश पांडे, दीनानाथ सिंह, कमलेश यादव, हरिश्चंद्र प्रभाकर, मेवालाल गौतम, राजेंद्र टाइगर, लाल मोहम्मद राइनी, डा. जंगबहादुर यादव, लक्ष्मीशंकर यादव,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्याम नारायण बिंद, राजेंद्र यादव टाइगर, अरशद कुरैशी,

विधानसभा अध्यक्ष गण सूर्यभान यादव, सोचनराम विश्वकर्मा, राम अकबाल यादव, नंदलाल यादव, रामू मौर्य ने संबोधित किया।बैठक का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, दीपक जायसवाल, शाहनवाज़ खान शेखू, अफ़रोज़ हुसैनी, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष गुड्डू सोनकर,जमाल हाशमी, महिला सभा की जिलाध्यक्ष शर्मिला यादव, ब्लॉक प्रमुख मिथीलेश यादव, नगर अध्यक्ष सोनी यादव, सोनी सेठ, पूर्व नगर अध्यक्ष डा. शमीम अहमद, प्रदीप यादव शकील मंसूरी, अब्दुल्लाह अख्तर, अमजद अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?