सनबीम स्कूल मुगलसराय में 51 लाख की छात्रवृत्ति पाकर खिले छात्रों के चेहरे

By: Shakir Ansari
Apr 02, 2024
21


चंदौली : दुल्हीपुर स्थित सनबीम स्कूल मुगलसराय में दिनांक 2 अप्रैल , दिन मंगलवार को 'मेधा' - 2024  छात्रवृत्ति परीक्षा के  सफलतम विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य  श्री सी.के.पालित जी व विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्रीमती स्मृति खन्ना  और श्री राम सिंह जी ने मेधा परीक्षा में सफल 31 विद्यार्थियों को 51 लाख की छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया । यह पुरस्कार तीन श्रेणियों दिया गया । 

इसमें विज्ञान वर्ग के पीसीएम व पीसीबी  , एवम  ह्यूमेंटीज वर्ग (कला) और कॉमर्स वर्ग (वाणिज्य) के 31 छात्रों का चयन छात्रवृत्ति परीक्षा परिणाम के श्रेष्ठता सूची में सर्वोत्तम अंकों के आधार पर  किया गया । जिसमें परीक्षा की वरीयता सूची में सर्वोत्तम 6 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत (स्कूल फीस, ट्रांसपोर्ट मेंटेनेंस चार्ज, कोचिंग फीस) की छात्रवृत्ति दी गई , वहीं  वरीयता क्रम के अनुसार 13 छात्रों को 50 प्रतिशत व 12 छात्रों को 25 प्रतिशत (स्कूल फीस, ट्रांसपोर्ट मेंटेनेंस चार्ज ) की छात्रवृत्ति दी गई। 100 प्रतिशत की छूट पाने वाले विद्यार्थियों में सनबीम स्कूल मुगलसराय के शशांक कुमार मौर्या, उज्मा फराज , जया शुक्ला , कुमारी भारती , अपेक्षा सिंह और  मुहम्मद फहाद खान (सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल) तथा 50 प्रतिशत की छूट पाने वाले विद्यार्थियों में सनबीम स्कूल मुगलसराय के आयशा , कृष्णा सिंह , सोनल यादव , कात्यायनी प्रग्यभा , आदेश आनंद , रीतिका अग्रवाल , अंशिका श्रीवास्तव  और आभा मिश्रा व  जिज्ञासा कश्यप (एस.जी.पब्लिक स्कूल) , मिरज़ा सुहाना (सेंट जोसेफ स्कूल) , तेजस गुप्ता (मानस कान्वेंट स्कूल) , श्रेयांश केशरी (यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल) , हबीबा इमादी (सेंट अल हनीफ) रहीं। और 25 प्रतिशत की छूट पाने वाले विद्यार्थियों में सनबीम स्कूल मुगलसराय के अमित कुमार सिंह , जागृति कुमारी , शुभम कुमार , अंजलि आर्या , प्रियांशी यादव , ख्याति मौर्या , तेजस राज , सिद्धार्थ मौर्या , अनुष्का पांडेय , आराध्या वर्मा , प्राची  और शौर्य गुप्ता (मानस कान्वेंट स्कूल) रहें। इस अवसर पर विद्यालय की एच आर डी हेड श्रीमती श्रुति अग्रवाल सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?