बुजुरगों के आँख की रौशनी है डॉ विजय

By: Sivprkash Pandey
Mar 28, 2024
205

गाजीपुर : कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन के अन्तर्गत संचालित केवीएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में  ग्रुप के एम डी शिक्षाविद् डॉ विजय यादव जी के सौजन्य से अबतक लगभग 6650 लोगों का सफल आपरेशन किया जा चुका है सप्ताह में एक दिन बृहस्पतिवार को अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क आपरेशन जिसमे डॉ विपिन सिंह, डॉ निशान्त सिंह , डॉ पुनीत सिंह जी द्वारा आँख का आपरेशन सफलता पूर्वक कराया जाता है, पूर्वांचल के अनेकों गावों से जरूरत मंद लोग आते है और आँखों का निःशुल्क आपरेशन करवाकर डॉ विजय व मनिहारी पंचम की जिलापंचायत प्रतिनिधि डॉ वंदना यादव जी को आशीर्वाद देकर जाते है , आज 75 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है ,डॉ विजय जी ने कहा कि गर्म मौसम की शुरुआत होने पर  शिविर एक साल के लिए बंद हो जाता है और पुनः अगले साल ठण्ड की शुरुआत होने पर प्रारम्भ हो जाता है , डॉ विजय जी ने कहा कि ऐसे जरूरतमन्द जो इलाज कराने में असमर्थ रहते है उनका ऑपरेशन करवाकर और लेंस लगवाकर जब उनकी रौशनी वापस आ जाती है तो लाखों दुवायें देकर जाते है  डॉ विजय जी ने बताया कि हर जरूरत मन्द की लोगों की सेवा करना ही हमारा धर्म है ,इस मौक़े पर सुधीरयादव  ,अमरनाथ , राजेश कुमार सुशीला , शूदर्शन, शशिकांत  , लक्ष्मी  आदि लोग मौजूद रहे।


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?