उपप्रमुख अभियंता के पद पर प्रमोशन (बदली),होने के बाद भी सहायक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर मलाईदार कुर्सी से नही छुठ रहा कुर्सी का मोह,

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 19, 2024
351

मनपा एल विभाग के वार्ड की मलाईदार कुर्सी से नही छुठ रहा कुर्सी का मोह,

रिपोर्ट- अजय उपाध्याय

मुंबई: कुर्ला एल विभाग मनपा सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर  का कुर्सी का मोह कम नहीं हो रहा है. हालत यह है कि तबादलों के बावजूद यह अपनी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं है. आलम यह है कि इनमें से कई अभियंताओ के तबादले इससे पहले भी किए जा चुके हैं मगर सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर  जुगाड़ के दम पर  अभी भी सह आयुक्त के कुर्सी पर काबिज है. 

एल विभाग मनपा  में कई ऐसे पद हैं, जिनमें सीधे पब्लिक डीलिंग होती है. विभागीय सूत्रों की मानें तो  बीएमसी के मुख्यालय  से लेकर हर वार्ड के कुछ अहम पद है, जिनको लेकर सबसे ज्यादा मारामारी रहती है. ऐसा ही एक मामला एल वार्ड के सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर का है उक्त सहआयुक्त की बदली आदेश -15/02/2024 को उपप्रमुख अभियंता के पद पर नगर अभियंता के आदेश पर जारी हुआ था  मगर एक महिना बीत जाने के बावजुद वह अपनी कुर्सी नहीं छोड़ी है. कुर्ला एल विभाग  की आय का सबसे बड़ा साधन ईमारत कारखाने विभाग का अवैध नवनिर्माण व मेन्टेन्स की गुलाबी फाईल है. बीते दिनों कई शिकायतकर्ताओ ने मनपा एल विभाग के अभियंताओ के काले कारनामे का  भ्रष्टाचार के खेल का खुलासा किया था. मात्र नोटीस देने के बाद कारवाई न होना व,स्टे  दिलाने  के नाम पर वसूली होती है. सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार अधिकारियो का कहना है कि ऐसे पदों पर तैनाती के लिए बहुत ज्यादा मारामारी रहती है. इनमें से कई ऐसे अधिकारी है जो कई सालों से एक ही विभाग मे एक ही कुर्सियों पर जमे हुए हैं.

यह पहली बार नहीं है,कि मनपा के अधिकारियो के तबादले होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी कुर्सी नहीं छोड़ी. इससे पहले, कई अधिकारियो के तबादले के निर्देश शासन स्तर से सभी विभागों के लिए जारी किए गए थे. मगर नगर अभियंता के इस फैसले के बाद सभी विभागों में अपने-अपने स्तर पर अर्न्तविभागीय तबादले किए. बावजूद इन अधिकारियो ने अपनी कुर्सी नहीं छोड़ी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?