मुख्य तहसील दिवस पर क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर मातृभूमि संगठन ने दिया पत्रक

By: Sivprkash Pandey
Mar 16, 2024
286

गाजीपुर/जखनिया: जिला मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क सहित क्षेत्र की सभी जर्जर  सड़कों को लेकर मातृभूमि संगठन जखनिया ने जिलाधिकारी के नाम मुख्य तहसील दिवस पर पत्रक दिया संगठन के संरक्षक नीरज सिंह ने कहा कि मुख्य सड़क सहित जखनिया से चारों तरफ जाने वाली जखनिया शादियाबाद मार्ग,जखनिया दुल्लहपुर मार्ग,जखनिया रायपुर मार्ग,रामसिंहपुर सिखडी मार्ग सभी सड़कों पर जानलेवा गड्ढे हो चुके हैं इन सड़कों की मरम्मत के लिए संगठन ने पिछले वर्ष सितंबर माह में भी मुख्य तहसील दिवस पर जिलाधिकारी को पत्रक दिया था जिस पर उन्होने सड़के गड्ढा मुक्त करने का आश्वासन दिया गया लेकिन सड़कों की मरम्मत नहीं हुई संगठन के लोगों ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि वे तत्काल इन जर्जर सड़कों की मरम्मत कराई जाय ताकि सड़कों पर रोज गिरकर चोटिल होने वाले लोगो सहित दुर्घटनाएं रुक सके पत्रक देने वालों में प्रमुख रूप से संगठन के अध्यक्ष आरिफ अंसारी,वेद प्रकाश पांडे राम जी मिश्रा,प्रदीप पटेल,संतोष सिंह,जितेंद्र तिवारी,अश्विनी सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे


Sivprkash Pandey

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?